Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी का 13 अपैल को दोपहर 1 बजे दल्लीराजहरा आगमन हो रहा है। जहां सर्वप्रथम स्वर्गीय विक्रम धुर्वे के परिजनों से उनके निवास स्थान पर जाकर मुलाकात करेंगे उसके पश्चात राजहरा व्यापारी संघ के महामंत्री क्रांति जैन के निवास स्थान पर स्वर्गीय कमलचंद जैन के शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर सांत्वना प्रदान करेंगे । वही संध्या 4 बजे राजहरा माइन्स के कांफ्रेंस हाल में राजहरा व्यापारी संघ के प्रतिनिधि मंडल के साथ साथ बीएसपी व रेलवे अधिकारियों के साथ राजहरा व्यापारी संघ के द्वारा रेलवे व बीएसपी से संबंधित लगभग 20 सूत्रीय दी गई मांगो पर सकारात्मक चर्चा कर नगर के कई मांग को पूर्ण कर राजहरावासियों को सौगात प्रदान करेंगे। अभी हाल ही में राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी के नेतृत्व में सभी व्यापारियों ने एकजुट होकर नगर के विकास के लिए एक बड़ा आन्दोलन चलाया था। जिसमें नगर के पूरे समाज एवं संगठनों ने अपना समर्थन दिया था। नगर विकास को लेकर व्यापारी संघ द्वारा किए जा रहे आंदोलन के दौरान सांसद श्री मंडावी का दिल्ली में सत्र चल रहा था इसी कारण वह आंदोलन के दौरान दल्ली राजहरा में नहीं आ पाए थे लेकिन उन्होंने संघ के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा करने के दौरान कहा था कि लोकसभा सत्र के बाद वे राजहरा जरूर आएंगे। इसी तारतम्य में 13 अप्रैल को सांसद श्री मंडावी व्यापारी संघ की मांगों को पूर्ण करने बीएसपी, रेलवे के साथ-साथ व्यापारी संघ के प्रतिनिधिमंडल का भी बैठक लेंगे और दल्लीराजहरा को अनेक सौगात भी देने की संभावना है व्यापारियों ने दिल्ली में जाकर रेल मंत्री से भी मुलाकात करते हुए नगर के प्रमुख मांगो को अवगत कराया था इसके लिए गुंडरदेही के सांसद प्रतिनिधि प्रमोद जैन ने भी कई बार रायपुर बिलासपुर एवं दिल्ली का दौरा कर सांसद व रेल मंत्री तथा रेलवे व भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों से चर्चा कर उजड़ते दल्ली राजहरा के विकास के संबंध में गंभीरता से चर्चा की थी । जिसके परिणाम स्वरूप 13 अप्रैल को यह बैठक आयोजित की गई है । सांसद प्रतिनिधि श्री जैन का यह कार्य सराहनीय रहा है।वही राजहरा व्यापारी संघ का भी रेल मंत्री व सांसद से लंबे समय से चर्चा रही थी। 13 अप्रैल की बैठक में यह संभावना जताई जा रही है कि सांसद एक नया ट्रेन चालू कर सुबह अंतागढ़ से रायपुर तक तथा शाम को इसकी वापसी की घोषणा कर सकते हैं वही सप्ताह में 3 दिन दल्ली राजहरा से दुर्ग तक चलने वाली ट्रेन का विस्तार कर इसे पुरे सात दिन कर सकते है तथा इसके समय मे भी परिवर्तन किया जा सकता है। श्री वाधवानी ने कहा की उक्त बैठक में सन 2015 में हुवे सर्वे नई रेल लाइन दल्लीराजहरा से बलारसा चंद्रपुर महाराष्ट् निर्माण के संबंध में में भी चर्चा की जाएगी। नगर विकास की महत्वपूर्ण मांगों को पूर्ण करने राजहरा व्यापारी संघ ने जी एम बिलासपुर को भी पत्र लिख कर कहा था कि दल्ली राजहरा में लौह अयस्क की खदानें हैं। यहां का आयरन भिलाई इस्पात संयंत्र को 65 वर्षों से निरन्तर प्रदान कर रहा है। इस शहर की आबादी 1 लाख से भी अधिक थी। आज यहां कोई भी रोजगार अवसर नहीं होने, शिक्षा, स्वास्थ्य की सुविधा नहीं होने से निरन्तर पलायन होने के कारण यहां की जनसंख्या लगभग 40 से 45 हजार में सिमट गई है। यहा बालोद जिले का सबसे बड़ा शहर है, सबसे ज्यादा जनसंख्या, सबसे ज्यादा राजस्व प्रदान करने के साथ सुदुर आदिवासी अंचल कांकेर, नारायणपुर, मानपुर मोहला जिले से लगा हुआ है। यह शहर जल-जंगल- जमीन की पर्याप्त उपलब्धता से परिपूर्ण है, जो कि किसी क्षेत्र के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। निरन्तर उजड़ते हुये राजहरा नगर को बचाने विगत कई वर्षों से हम मांग करते आ रहे।
ये है प्रमुख मांगें –
रेल्वे भूमि पर विगत 70 साल से बसे हुए सभी निवासरत् लोगों को पट्टा प्रदान किया जाये।
दल्ली राजहरा में बाशिंग पाई का निर्माण कराया जाये।
दल्ली राजहरा से 3 दिन चलने वाली डेमू पैसेंजर ट्रेन को प्रतिदिन न्यायधानी बिलासपुर तक चलाया जाये।
अंतागढ़ से रायपुर तक प्रतिदिन चलने वाली डेमू पैसेंजर ट्रेन में बोगियों की संख्या बढ़ायी जाये।
जगदलपुर से रावघाट रेल लाईन निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया जाये। दल्ली राजहरा से चंद्रपुर (महाराष्ट्र) तक रेल लाईन निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया जाये।
दुर्ग से चलने वाली ट्रेनों को दल्ली राजहरा से चलाया जाये।
एलॉटमेंट धारक समस्त नागरिकों के किराये की राशि से सरचार्ज हटाकर आसान किस्तों में पूर्व की बकाय
रकम ली जावे व वर्तमान की राशि प्रतिमाह ली जाये।
दल्ली राजहरा को आदर्श रेलवे स्टेशन बनाया जाये।
रेल्वे प्लेटफार्म की लम्बाई बढ़ाई जावे व सेकण्ड प्लेटफार्म का निर्माण किया जावे । फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाये।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त