जांजगीर चापा / जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस को मुखबिर सूचना मिला की बस स्टैंड मेऊभाठा थाना पामगढ़ के पास वृंदा उर्फ संजू रत्नाकर ,और रामसागर बंजारे नकली नोट रखकर खपाने के लिए घूम रहा है सूचना पर गवाहों को साथ लेकर रेड कार्यवाही किया गया।
पूछताछ पर आरोपियों के कब्जे से विभिन्न सीरीज के 500 रुपए के नकली नोट , मोबाइल रेडमी कंपनी का तथा मोटर सायकल सीजी 11ए एच 5861 को जप्त कर पूछताछ किया जिसमें 500 रुपए के नकली नोट छापकर बाजार में खपाना बताया। आरोपियों के कब्जे से 500 रुपए के कुल 345 नकली नोट 1लाख 72 हजार 500 रुपए तथा नोट छापने के कलर प्रिंटर, पेपर कटर तथा घटना में उपयोग किये मोटर सायकल क्रमांक सीजी 11 एएच 5861,मोबाइल विवो कंपनी को विधिवत जप्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ 489 क, ख, ग 34 धारा के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
नकली नोटो के साथ 2 आरोपी चढे पुलिस के हत्थे

Nbcindia24
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान