Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। ग्राम पंचायत कुसुमकसा के ग्रामीणों व व्यापारी संघ के सदस्यों ने जनपद सदस्य संजय बैस के नेतृत्व में नेसनल हाइवे 930 के अनियमित निर्माण व शीघ्र डामरीकरण की मांग करते हुए अनुविभगीय अधिकारी डौंडी को कलेक्टर बालोद के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमे कहा गया है कि प्रमुख रूप से मार्ग में उड़ती हुई धूल व ठेकेदार की मनमानी से सभी ग्रामवासी व रोड किनारे व्यवसाय करने वाले दुकानदार व्यापार व स्वास्थ्य समस्यों से जूझ रहे है।कोरोना के पुनः वापसी व धूल के कणों से सर्दी खांसी व संक्रमण के मरीज़ बढ़ रहे है। सभी समस्याओं को शासन प्रशासन को अवगत कराने हेतु एवं सुधार नही होने की स्थिति में चक्काजाम करने की सूचना देने के लिए ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौपने के दौरान जनपद सदस्य संजय बैस,व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रकाश चंद जैन,मोतीलाल जैन,कमलेश्वर सिन्हा,आशीष जैन,कमलकांत साहू,जसराज जैन,दिनेश जैन तथा ग्रामीण एवं व्यापारी उपस्थित थे।
कुसुमकसा के ग्रामीणों व व्यापारी संघ के सदस्यों ने जनपद सदस्य संजय बैस के नेतृत्व में नेशनल हाइवे 930 के अनियमित निर्माण व शीघ्र डामरीकरण की मांग को लेकर अनुविभागीय अधिकारी डौंडी को कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन।

Nbcindia24
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम