छत्तीसगढ़ के 130 छोटे बड़े शहरों के सिंधी समाज के मुखिया पहुंचेंगे दल्लीराजहरा।

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। आगामी 16 अप्रैल को दल्ली राजहरा में छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के आह्वान पर छत्तीसगढ़ के सभी वरिष्ठ युवा एवं महिलाएं दल्ली राजहरा में आयोजित समाज के सम्मेलन में पहुंचेंगे। दल्ली राजहरा पूज्य सिंधी समाज के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने बताया कि समाज में एकता वह आने वाली छोटी-बड़ी समस्याओं को लेकर समाज हर 3 महीने में पंचायत स्तरीय सम्मेलन करते आ रहा है। यह जमवाड़ा दल्ली राजहरा में लगेगा। इसमें छत्तीसगढ़ के 300 लोग शामिल होंगे। सामाजिक विषयों के अलावा भविष्य में आने वाले चुनाव में समाज को महत्व दिए जाने की बात समाज प्रमुख रूप से रखेगा राजनीतिक पार्टियां सिंधी समाज को सम्मानजनक स्थान दे वह उन्हें महत्व दे इस पर भी चर्चा होना है। छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी स्वयं समाज के अध्यक्षों से चर्चा कर रहे हैं और दल्ली राजहरा आने का आग्रह कर रहे हैं। यह पहला सम्मेलन है जो दल्ली राजहरा में हो रहा है इसे लेकर समाज के लोग काफी उत्साहित हैं और तैयारी में जुटे हुए हैं। छत्तीसगढ़ सिंधी समाज के महामंत्री इंदर डोडवानी व कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी ने समाज के सभी अध्यक्षों से इस सम्मेलन में भाग लेने का विनती की है। इस सम्मेलन में राजनीति में समाज की दशा एवं दिशा साथ ही युवाओं इसमें सहभागिता पर विशेष रूप से चर्चा होगी। आज के उन युवाओं को आगे लाना समाज का उद्देश्य है जो राजनीति एवं समाज के कार्यों में आगे रहते हैं। समाज की महिलाएं भी अब सामाजिक कार्यों में वह राजनीति में हिस्सा ले रही हैं एवं सेवा कार्य में वे काफी आगे हैं। समाज उनको भी महत्व देता है और सदैव उनको सहयोग करने के लिए तैयार है। चुनावी वर्ष होने के कारण यह सम्मेलन काफी महत्वपूर्ण है। इस बैठक में समाज छत्तीसगढ़ी स्तरीय विशाल सम्मेलन रायपुर में कराने पर भी विचार करेगा। जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ उड़ीसा आसपास के समाज के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। 31 मार्च को भोपाल में हुए सिंधी समाज के सम्मेलन में पूरे देश के लोगों ने भाग लिया और वहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने समाज के लिए काफी महत्वपूर्ण घोषणाएं की।

Nbcindia24

You may have missed