दल्लीराजहरा नगर में कल निकलेगा हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा,गुप्ता चौक में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ होगा।

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा :- नगर में कल 6 अप्रैल को विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल,मातृशक्ति संगठन के द्वारा नगर में कल हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाला जायेगा । इसके लिए बजरंगदल,मातृशक्ति संगठन के समस्त सदस्य आयोजन की तैयारी में लगे हुए है। दल्लीराजहरा नगर में कल शाम 04 बजे दुर्गामंदिर रेलवे कालोनी से शोभायात्रा निकलेगा जो शाम 07 बजे गुप्ता चौक पहुंचेगा वहा हनुमान मंदिर मुख्य मार्ग पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया जाएगा जिसमे नगर के समस्त हिंदू धर्म संगठन,व्यापारी संगठन,सहित महिला संगठन एवम नगरवासी शामिल होकर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ करेंगे वा देर रात 09 बजे 256 चौक पर भंडारा वा कार्यक्रम का समापन किया जाएगा विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष शंकर साहू,जिला उपाध्यक्ष निलेश श्रीवास्तव,मातृशक्ति संगठन की जिला संयोजिका श्रीमती सत्या साहू,शहर संयोजिका जानकी यादव,नंदा पसीने,रोमा राय,सरस्वती वर्मा,जान्हवी उदासी,ज्योति राजाभोज,अनुराधा सिंह,संगीता रजक वा बजरंग दल के जिला संयोजक शशांक तिवारी,विजय कुशवाहा,नितिन सहारे, नवनीत मिश्रा,गोलू जायसवाल गणेश निषाद राज, आकाश जैसवाल
पुनीत,सूरज,राहुल,यश,दीपक, विशाल,सहित अन्य संगठन के लोग शामिल है।

Nbcindia24

You may have missed