Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। राम जानकी सेवा सीमित और सर्व हिंदू समाज के द्वारा कल हर्षो उल्लास के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा ।
सुबह 10 बजे से पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा पाठ हनुमान मंदिर के पुजारी लखन गिरी गोस्वामी द्वारा किया जाएगा आयोजन सीमित के अधक्ष्य मंजू धनकर राम जानकी सेवा सीमित के अधक्ष्य विरेन्द्र सिन्हा ने बताया की हम सभी हिंदू समाज मिलकर कल हनुमंत जी महराज का जन्मोत्सव बड़ा भव्य आयोजन किया जाएगा दोपहर 3 बजे शोभा यात्रा पूरे कुसुमकसा में रैली के माध्यम से निकलेगी रैली में राम लखन हनुमान जी की भव्य झाकी अवघड़ झाकी रिलो मांदारी राउत नाचा डीजे धुमाल और पूरे भक्तो के लिए आसमान से पुष्प वर्षा की व्यस्था रहेगी जगह जगह भक्तजनों के लिए शरबत चाय की व्यवस्था रहेगी और शोभा यात्रा के समापन के बाद महाआरती का आयोजन किया गया है और सभी के लिए भंडारा प्रसाद का आयोजन है हम सभी से आग्रह करते है की आप अपने परिवार सहित इस आयोजन की शोभा बड़ाए इस आयोजन को सफल बनाने के लिय सभी समाज के अधक्ष्य राम जानकी सेवा सीमित के सभी पदाधिकारी ग्राम के गणमान्य भव्य बनाने के लिय तैयारी में है
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा