छत्तीसगढ़/कवर्धा जिले के रेंगाखार थाना अंतर्गत घोर नक्सल प्रभावित चमारी गांव में सोमवार सुबह होम थिएटर फटने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई वहीं ईलाज के दौरान जिला अस्पताल में एक और युवक ने दम तोड़ दिया, वहीं चार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका जिला अस्पताल में ईलाज जारी है। कुल मिलाकर दो सगे भाइयों की मौत हो गया है। ब्लास्ट इतना भयंकर हुआ है कि घर का छप्पर पूरी तरह से उड़ गया और दिवाल भी गिर गया है।
घटना के बाद घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहाँ उनका उपचार जारी है, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि चमारी गांव निवासी हेमेंद्र मेरावी का दो दिन पहले अंजना गांव में शादी हुआ था और उपहार में होम थिएटर मिला था जिसे कल सोमवार को सुबह चालू करने से ब्लास्ट हो गया। होम थिएटर के ब्लास्ट होने से हेमेंद्र मरावी की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं ईलाज के दौरान उनके छोटे भाई राजकुमार मेरावी ने भी दम तोड़ दिया।
घटना चूंकि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हुई है इसे देखते हुए पुलिस मामले को गंभीरता से ले कई पहुंलुओ पर जांच कर रही है।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल