छतीसगढ़/बालोद जिला के अर्जुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत किसान द्वारा बैंक से रकम निकालने के बाद उठाई गिरी करने वाले आरोपी को बालोद पुलिस ने धर दबोचा बतादें कि ग्राम कोटगांव के किसान टाभल राम द्वारा जिला सहकारी बैंक अर्जुंदा मैं पैसे निकाल घर जाने के लिए निकला था उसी दरमियान बड़ी चालाकी से आरोपी अख्तर अली उर्फ बबत पिता शौकत अली 56 वर्ष ईरानी डेरा दुर्ग द्वारा किसान के निकाले गए पैसों मैं से 9500 को उठाई गिरी कर चोरी कर ले भागने में सफलता हासिल पीछे आरोपी के चेहरा सीसीटीवी में कैद हो गया था जिसके बाद बालोद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित की तब जाकर 5 दिन बाद आरोपी को उसके घर के बाहर से गिरफ्तार कर बालोद लाइ आरोपी के कब्जे से ₹8500 नगद एवं एक मोटरसाइकिल जप्त की गई
आरोपी बड़ी चतुराई से करता था यह काम
आरोपी द्वारा किसानों को ठगने का यह पहला मामला नहीं इससे पहले भी आरोपी ने कई बार किसानों को ठगा है इससे पूर्व सन 2014-15 में इसी आरोपी द्वारा गुरुर थाना क्षेत्र में इसी तरह की घटना को भी अंजाम दीया है आरोपी द्वारा किसानों को अपने झांसे में लेकर बैंक के बाहर कुछ नोट फटे होने का हवाला देते हुए उसे बैंक में बदलने भेजता है और बाकी नोट नोट अपने पास ही रखता है जब तक किसान बैंक में नोट बदलने जाता है तब तक आरोपी उसके बाकी बचे पैसों को लेकर रफूचक्कर हो जाता था
बाहर हाल पूरे मामले में आरोपी अख्तर अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम