दिल को झकझोर देने वाली घटना, दो मासूम सहित पति पत्नी की फांसी के फंदे में झूलती मिली लाश

छतीसगढ़/जशपुर में दिल को झकझोर देने वाला हृदय विदारक मामला सामने आया है जहां एक ही परिवार के चार लोगों ने फांसी के फंदे पर झूलकर खुदकुशी कर ली।मृतकों में पति पत्नी समेत 2 बच्चे हैं।जिनमें एक बच्चा 1 साल का वहीं दूसरी बच्ची 3 साल की है।चारों मृतक राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले विशेष संरक्षित जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवार से हैं।घटना की सूचना मिलते जशपुर जिले की पुलिस मौके पर पंहुच गई वहीं फोरेंसिक टीम के द्वारा बारीकी से मामले की जांच शुरू कर दी गई है।जिला कलेक्टर डॉ रवि मित्तल पूरे प्रशासनिक अमले के साथ घटनास्थल पर पंहुचे और उन्होंने मृतक परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी लेते हुए हर संभव मदद की बात कही है।

प्रदेश में एक ओर जहाँ सरकार पहाड़ी कोरवाओं के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही हैं वहीं दूसरी ओर आज भी पहाड़ी कोरवा समाज की मुख्य धारा से दूर नजर आ रहे हैं।विहड़ता के साथ अभाव में जिंदगी बिताने वाले पहाड़ी कोरवाओं के पास भले ही शासन की योजना पंहुच गई पर उन्हें आज भी जिंदगी जीने का तरीका नहीं आया।एक ऐसे ही परिवार के पति पत्नी व 2 बच्चों समेत 4 लोगों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।घटना बगीचा थाने के झुमरा डूमर गांव की है।जब बगीचा पुलिस को मामले की जानकारी मिली तो मौके पर फोरेंसिक टीम के साथ एडिशनल एसपी मौके पर पंहुच गए।यहां का दृश्य हृदयविदारक था जहां एक ही पेड़ पर एक रस्सी में 1 साल का भाई व 3 साल की बहन फांसी के फंदे पर झूल रहे थे वहीं दूसरे फंदे पर पति पत्नी में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी।पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।वहीं शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।इधर जिला कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने मृतक परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

Nbcindia24

You may have missed