सिया राम की सेना द्वारा रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा एवम महाआरती का आयोजन किया गया।

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। श्री रामनवमी के अवसर पर सिया राम की सेना के तत्वावधान में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया , जहां बड़ी संख्या में नगर के विभिन्न वार्डों एवम सीमावर्ती क्षेत्रों से आय लोगों ने बढ़ चढ़ कर लोक-सांस्कृतिक गाजे बाजे का आनंद लिया ।क्षेत्र की विधायक एवम कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया शोभायात्रा में सम्मिलित हुई । साथ ही विधायक प्रतिनिधि पीयूष सोनी , अनिल लोढा , डौन्डी एवम लोहारा ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के सदस्यगण भी इस शोभा यात्रा में सम्मिलित हुए । सिया राम की सेना के तत्वावधान में आयोजित पुराना थाना से निकलने वाली इस शोभायात्रा की अगुवाई प्रख्यात आंगादेव के द्वारा की गई , जिसके बाद बस्तर के सुप्रसिद्ध मांदरी बाजा आकर्षण का केंद्र बना । साज सज्जा के साथ शोभा यात्रा के बीच मे राम जी की सेना अपने वाहन में नज़र आई और फिर महाराष्ट्रा से आया धुमाल नगर की जनता के बीच मुख्य आकर्षण का केंद्र बना जिसके बाद नगर के लोकल बैंड ने भी अपना हुनर दिखाया ।भीड़ इतनी की लोग देखते ही रह गए । शोभा यात्रा बस स्टैंड चौक से होकर पुराना बाजार वीर नारायण चौक से वापिस होते हुए फिर जैन भवन पहुंची , जहां सभी ने महाआरती में शामिल हो कर खुद को गौरवान्वित महसूस किया व तत्पश्चात महाप्रसादी ग्रहण किया । इस कार्यक्रम के आयोजन समिति में नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर , ब्लॉक अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर , समस्त पार्षद रोशन पटेल , सूरज विभार , चंद्रप्रकाश सिन्हा , जनक निषाद , स्वप्नील तिवारी , विजय भान , चंद्रप्रकाश बोरकर , विजया लक्ष्मी , रुखसाना बेगम , श्रुति यादव , टी ज्योति , प्रमिला पारकर , ममता नेताम , बृजमोहन , राजेश काम्बले , जस्सू एवम एल्डरमैन प्रमोद तिवारी , ममता पांडेय , महेन्द्रन अप्पू , जी.ईश्वर राव , पूर्व न पा उपाध्यक्ष रवि जयसवाल , युकां जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकडे , अभय सिंह , विवेक मसीह , अनिल कॉम्बे , प्रदीप , रामु , पप्पू पंजवनी , जसविंदर गिल , रमेश भगत , विभिन्न समाज के मुख्या व अन्य साथियों ने आयोजन को भव्य बनाया और सभी ने मिल कर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर समर्थन कर व इस आयोजन में सम्मिलित हो कर इस शोभा यात्रा को भव्य बनाने नगर वासियों का आभार व्यक्त किया और अगले वर्ष इससे अधिक भव्य आयोजन का वादा किया ।

Nbcindia24

You may have missed