मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने किया दो दिवसीय रामायण महोत्सव का शुभारंभ।

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। डौंडी ब्लॉक के ग्राम सल्हाईटोला में नवरात्रि के पावन पर्व पर ग्राम में तालाब किनारे स्थित श्रीराम मंदिर के प्रांगण में दो दिवसीय भव्य चैत्र नवरात्रि रामायण महोत्सव के कार्यक्रम का 27 मार्च को शुभारंभ मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी के आतिथ्य में ग्राम समिति द्वारा किए गया । समिति के अध्यक्ष मुकुंद भुआर्य, उपाध्यक्ष झंगूलाल करचाल और सचिव नाथराम सोनकुंवर ने संयुक्त रूप से बताया कि ग्राम में श्रीराम मंदिर के निर्माण पश्चात से हर साल नवरात्रि के पर्व पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है । इस वर्ष भी 27 मार्च सोमवार को दो दिवसीय रामायण महोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे प्रथम दिवस पर कांकेर जिले के केंवटीनपारा की प्रचंड महाकाली जंगलिहा मानस परिवार, ग्राम गोजी (राजिम) से श्री मधु मारुति मानस मंडली, ग्राम सिंघौरी (कुरूद) से विद्यादेवी संपूर्ण महिला मानस परिवार और ग्राम रातापाली(जेवरतला) से तुलसी मानस मंडली द्वारा भक्तिमय भजन, लोक गीतों सहित प्रभु श्रीराम जी के आदर्शो और आदेशों का गुणगान कर मंच को गुंजायमान किया गया, वहीं 28 मार्च मंगलवार को ग्राम बोहरण भेड़ी (अंबा. चौंकी) से श्री गीता संदेश बालिका मंडली, राजधानी रायपुर से पारसमणी मानस मंडली, ग्राम कमरदा (बलौदा बाजार) से शिवम मानस परिवार और ग्राम बेलमांड(बालोद) से गुरु कृपा बाल संस्कार मानस मंडली के द्वारा सुमधुर भजनों के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति दी जावेगी ।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी एवं विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य करिश्मा सलामे उपस्थित हुई, अतिथियों का स्वागत ग्रामवासियों और समिति के सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर, गुलाल लगाकर किया गया । उपस्थित अतिथियों ने ग्राम के वरिष्ठ ग्रामजनों के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर मंच पर स्थान ग्रहण किया । ग्राम पंचायत सल्हाईटोला के सरपंच द्वारा अपने उद्बोधन में समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देने के साथ साथ मुख्य अतिथि मंत्री प्रतिनिधि से ग्राम हेतु मंगल भवन की मांग की गई, जिसपर पीयूष सोनी द्वारा तत्काल स्थानीय विधायिका और मंत्री अनिला भेड़िया को ग्रामीणों की मांग से अवगत करवाया और मंत्री मैडम के आदेशानुसार मांग को स्वीकार करते हुए मंगल भवन बनाने के मांग को जल्द पूर्ण करने के लिए आश्वस्त किया। जिसके लिए पूरे ग्रामवासियों ने उन्हें तहे दिल से धन्यवाद दिया ।

Nbcindia24

You may have missed