Breaking
Wed. Nov 19th, 2025

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। सोमवार का दिन दल्लीमांइस के लिए बहुत सोभाग्य भरा रहा। जहा बी.एस.पी के उच्च अधिकारीगण के सहयोग से भारत अर्थ मूवर्स .बी.ई.एम.एल कपनी के. चार हेवी अर्थ मूवर्स के मशीन राजहरा ओर दल्ली के मांइस मे सी.एच.एम.ओर बी.आर .शाप .एच.ई.एम.ई. बी.ई.एम.एल के इन्जीनियर के मार्ग दर्शन मे दो डमफर ओर दो शावेल के पुर्जे को जोड कर ( कमिशनिग) कर बी.एस. पी दल्ली मांइस को सुपुर्द किया गया । जो किशावेल .BE.1000.शावेल. दो डमफर जो कि 60 टन के क्षमता वाले माल वाहक वाहन मांइस मे आयरन ओर को ढोने के लिए सहायक होगा । .दल्ली मांइस राजहरा मांइस के खदान मे समय के साथ-साथ उत्खनन ओर उत्पादन को ध्यान मे रखते हुए मशीने किय बढोतरी किये जाते है । दल्ली मांइस के खदान भिलाई इस्पात संयंत्र का एक कैप्टिव मांइस है ।जहा से रोज रेल के माध्यम से कच्चे लोह अयस्क. आयरन ओर भिलाई के धमनीयो तक पहुंचाया जाता है उच्च गुणवत्ता स्टील उद्योग को देखते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए दल्ली व राजहरा मांइस लाइफ लाइन जो हर संभव प्रयास कर उत्पादन का लक्ष्य को साकार करने का भरसक प्रयास करते है खदान मशीनीकृत होने से हर कार्य सरलता से कम समय मे कर पाने मे सक्षम है मांइस के उत्खनन ओर माल वाहक वाहन बी.ई.एम.एल. के मशीन ओर बी.ई.एम.एल .कपनी का भी सहयोग विशेष रहता है जो हर कार्य को ओर भारत के स्टील जगत को अग्रसर करने के लिए संयंत्र का कन्धे से कन्धे मिलाकर कर पुण सकारत्मक रूप से मशीने को मरम्मत कर खदान मे उत्खनन कार्य पर सहयोग करती है जहा दल्ली मांइस और राजहरा मांइस से उत्खनन लोह अयस्क भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए आज कई टन लोह अयस्क लक्ष्य के साथ भिलाई संयत्र भेजती है । दल्ली .आई .ओ.सी के सी .जी .एम .बी.आर .गहरवाल. ई .डी.माइस. समीर.स्वरूप. विपिन कुमार. श्री.कांत. शिरपुरकर .पकज कुमार. वी.के सीग.मंयक दुबे अरूण कुमार. प्रमोदकुमार.सुमीत कुमार तरूण . बी.ई.एम.एल लिमिटेड के जिला प्रबंधक ओंकारनाथ मार्क इंचार्ज निशांत कुमार. दल्ली मांइस के अधिकारीगण दल्ली मांइस मे मशीनो के उदधाटन कार्यक्रम मे सिरकत दी ।वही पुजा अर्चना के बाद.समीर स्वरूप ने रिबन काट मशीनो को खदान के लिए रवाना किया ।।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed