Breaking
Wed. Nov 19th, 2025

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालोद जिले के 10 महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क का किया वर्चुअल शुभारंभ

जिले के ग्राम मार्री में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए संसदीय सचिव, कलेक्टर, एसपी व अन्य जनप्रतिनिधि

मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल ने आज मुंगेली जिले के सरगांव में आयोजित भरोसे के सम्मान कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से प्रदेश में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क का लोकार्पण किया। जिसमें बालोद जिले के 10 ग्रामीण औद्योगिक पार्क भी शामिल हैं। जिले में ग्रामीण युवाओं एवं महिला समूहों में उद्यमिता के विकास हेतु बालोद विकासखंड के ग्राम बरही और करकाभाट, गुरुर विकासखंड के ग्राम छेड़िया और भोथली, डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम मार्री और नंगुटोला, डौंडी विकासखंड के ग्राम गुदुम और अरमुरकसा, गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम गब्दी और कांदुल में मल्टी एक्टिविटी सेंटर स्थापित किया गया है।

सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्र कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए। 

सम्मेलन में मुख्यमंत्री बघेल ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत हितग्राहियों के खाते में राशि का अंतरण किया। उन्होंने कार्यक्रम में राजीव गांधी नगरीय भूमिहीन मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ और बेरोजगारी भत्ता योजना के वेबपोर्टल का लोकार्पण और छत्तीसगढ़ आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण 2023 का एप्लीकेशन लांच भी किया।

बालोद जिले के डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम मार्री के ग्रामीण औद्योगिक पार्क में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में संसदीय सचिव व गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, कलेक्टर कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव, जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रभा सुधाकर, एसडीएम मनोज कुमार मरकाम, जनपद सीईओ रूपेश पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी – कर्मचारी व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मेलन से जुड़े हुए थे।

ग्रामीण औद्योगिक पार्क मार्री में रेडीमेड वस्त्र निर्माण यूनिट स्थापित की गई है। अतिथियों द्वारा यूनिट का अवलोकन कर क्रियान्वयन के संबंध में कार्यरत महिलाओं से चर्चा की गई। रोजगार के नए अवसर प्राप्त होने पर ग्रामीण महिलाओं ने शासन की इस योजना की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

जिले के गुरुर विकासखंड के ग्राम छेड़िया में भी आज वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मुनगा व केला फाईबर एक्सट्रेक्शन यूनिट स्थापित की गई है।

 

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed