आज से आदिशक्ति मां दुर्गा के नौ रूपों की होगी उपासना मंदिरों में पहुंचने लगे भक्त

Nbc India 24/बालोद/ चैत्र नवरात्रि के पहले दिन माता के मंदिरों में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है भक्त माता के दरबार अपने मनोकामना लिए पहुंच माता के दरबार में माथा टेक श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं बालोद जिला के प्रसिद्ध मां गंगा मैया मंदिर में आज 800 दीप प्रज्वलित किए जाएंगे, जिस लेकर मंदिर समिति जस सेवा की तो के माध्यम से दीप प्रज्वलित की तैयारी में जुटा हुआ है, इसी तरह वनांचल क्षेत्र पहाड़ियों से घिरा हुआ माँ सियादेवी मंदिरों में भी भक्तों का पहुंचना शुरू है जहां लोग माता के मंदिर में दर्शन करने के साथ मंदिर के समीप झरना और मनोज मनोरम दृश्य का लुफ्त उठाने पहुँचते है।

दंतेवाड़ा/दंतेवाड़ा में मा दंतेश्वरी के पावन धरा पर चैत्र नवरात्र के प्रारंभ के साथ भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है दूरदराज से हजारों भक्त मां दंतेश्वरी के दर्शन करने दंतेवाड़ा पहुंच रहे हैं आज सुबह के मंदिर में भक्तों की भीड़ लग गई है।मां दंतेश्वरी के दर्शन कर लोगों ने खुशहाली की मनोकामना मांगी। आपको बता दें कि दखनी संखनी नदी के संगम तट पर मां दंतेश्वरी का मंदिर स्थापित है यहां पर लोगों की मान्यता है कि सती के दंत यहां गिरे थे उसके बाद यह का नाम दंतेश्वरी पड़ा 52 शक्तिपीठों में दंतेश्वरी मां का मंदिर भी एक शक्तिपीठ है। माँ दंतेश्वरी बस्तर के आदिवासी की आराध्य देवी है।मां दंतेश्वरी के मंदिर में हर वर्ष मेला लगता है और दूरदराज से लोग यहां पहुंचते हैं।

Nbcindia24

You may have missed