Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। मंगलवार को विश्व वन दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के तहत कृषक एवम जनपद सदस्य संजय बैंस ने इस योजना के अंतर्गत एक एकड़ में लाल चंदन के पौधे अपने मां कमला देवी बैंस के हाथो से पहला पौधे रोपित किए और एक एकड़ में लाल चंदन के पौधे लगाए। कृषक संजय बैंस ने बताया की मुझे वन विभाग के अधिकारियों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुवा की लाल चंदन के पौधे के लिए योजना आया है जो की किसानों के लिए सोना से भी बडकर है फायदे बहुत है और पूरे जिले में पहला ऐसा योजना आया है इसका लाभ जरूर लेना चाहिए ऐसा सोचकर लाल चंदन की खेती के तरफ कदम बड़ाए है वन विभाग के अधिकारी रोहित चौधरी ने बताया की योजना लाल चंदन के लिए किसानों के लिए आया हुवा था जिसका लाभ कृषक संजय बैंस ने अपने एक एकड़ खेत में लगाकर लाभ लिए है यहां पौधे लगभग पंद्रह वर्षों के लिए लाखो रुपए की फायदे कमाया जा सकता है इस अवसर पर कमला बैंस मंजू बैंस सौम्य बैंस डिप्टी रेंजर रोहित कुमार चौधरी डिप्टी रेंजर महेश कुमार साहू वन पाल मनीष कुमार साहू परसू राम धहरवाल छतरू राम ठाकुर उपस्थित रहे।
वन दिवस के अवसर पर वन विभाग का आयोजन लाल चंदन के पौधे लगाएं ।
Nbcindia24
More Stories
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील