उर्दू अकादमी द्वारा शाम ए उर्दू अकादमी कार्यक्रम के तहत नातिया तमाम मुशायरा एवं ग़ज़ल कार्यक्रम रखा गया , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री अनिला भेड़िया थी।

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। बालोद जिला के दल्ली राजहरा में उर्दू अकादमी द्वारा शाम ए उर्दू अकादमी कार्यक्रम के तहत नातिया तमाम मुशायरा एवं ग़ज़ल कार्यक्रम रखा गया था । जोकि बीएसपी सिटीजन क्लब में संपन्न हुआ । छत्तीसगढ़ से आए शायर संकेत रंजन संकेत रंजन प्रवीर आलोक नारंग सरिता गौतम युसूफ सागर अब्दुल लतीफ खान एजर बशर ने अपनी शायरी से श्रोताओं से खूब वाहवाही लूटी। कोरबा से पधारे गजल गायक कमलेश शर्मा ने अपनी गायिका का जादू बिखेरे शाम ए उर्दू कार्यक्रम और रंगीन कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास के मंत्री  अनिला भेड़िया ने कार्यक्रम में पधारे। सभी शहरों एवं गजल गायकों को अपनी शुभ कार्यक्रम भी और काम भूपेश बघेल के मंशा अनुरूप सभी को साथ लेकर सबका विकास एवं सबका साथ अनुसार देश गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा देना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।। छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के अध्यक्ष इदरीश गांधी ने अध्यक्षता भाषण में उर्दू भाषा के एवं प्रचार प्रसार पर जोर दिया आर्का छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी द्वारा पीएसजी यूपीप आदि में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था उर्दू अकादमी द्वारा दी जाती है । कार्यक्रम के संयोजक उर्दू अकादमी के सदस्य शब्बीर खान थे जिन्होंने दल्ली राजहरा में उर्दू केंद्र शायरी खुलवाने की बाबत कहीं जिससे उर्दू पढ़ने एवं सीखने वालों मदद हो सके कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्षता जनाब अमीन मेमन में शानदार कार्यक्रम करने के लिए मुबारक दी। दल्ली राजहरा नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर , सदर दल्ली राजहरा के नय्युम खान, ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव जाहिद खान मंत्री प्रतिनिधि पियूष सोनी, कुसुमकासा मुस्लिम नमाज़ के सदर वहीद खान संजय बैस संतोष जैन ,नदीम खान, शांतिलाल सिन्हा डोमेंद्र सिन्हा  डॉक्टर नसीम खान नसीम खान राजकुमार सिन्हा योगेश सिन्हा शमीम खान दल्ली राजहरा के इमाम नदीम साहब अशोक बमेश्वर रति राम कोसमा कार्यक्रम को सफल बनाने की विशेष योगदान रहा । शंभू की असली जुबेर भाई अकरम भाई वसीम खान मुमताज अहमद मतीन भाई नदीम खान आदि थे।

Nbcindia24

You may have missed