ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप से हुआ कंगाल, तो करने लगा चैन स्नेचिंग, पहुँचे हवालात

Nbc india 24/ छत्तीसगढ़ के दुर्ग/ जिले के थाना नेवई, वैशाली नगर व भिलाई नगर के चैन स्नेचिंग के 7 मामलों का खुलासा दुर्ग पुलिस के द्वारा आज किया गया है । महादेव ऐप बैटिंग ऐप में रकम हारने के कारण के बाद लूटेरा बनकर केवल 3 माह में 7 महिलाओं को अपना शिकार बनाया । चैन स्नैचिंग गिरोह के एक नाबालिग सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 07 नग सोने की चैन सहित घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल बरामद की गई है ।एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग, थाना भिलाई नगर, वैशाली नगर, नेवई की संयुक्त टीम को सफलता मिली है।पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने आज पुलिस नियंत्रण कक्ष में पत्रकार वार्ता मे बताया कि जिले में लगातार एक के बाद एक चैन स्नैचिंग की घटनायें घटित हो रही थी। लगातार हो रही लूट की घटना के बाद टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन किया गया, अवलोकन के दौरान दो संदेहियों के फूटेज प्राप्त हुये, प्राप्त फूटेज के आधार पर टीम द्वारा तत्काल आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की। आरोपी राजा उर्फ हरपाल सिंह को घेराबंदी कर पकड़ा गया, पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि महादेव बैटिंग ऐप में 4.50 लाख रूपये हार गया था, जिसका कर्ज हो गया, इसलिये रूपयों की आवश्यकता थी तो यू-ट्यूब से चेन स्नेचिंग करने का तरीका मिला । आज से करीब 03 माह पूर्व 25 दिसंबर 2022 में शांति नगर सड़क 06 में अपनी एक्टिवा गाड़ी में अपने साथी छवि कांत उर्फ बनिया के साथ मिलकर घूमते हुये सड़क पर टहल रही महिला के गले से सोने की चैन लूट ली थी, 02 माह पूर्व 13 जनवरी 2023 को मरोदा सेक्टर के पास अपने साथी कुशाल कुमार के साथ मिलकर मोटर सायकल हीरो होण्डा एनएक्सजी में ही घूमते हुये पैदल जा रही एक महिला के गले से सोने की चैन को लूटना, 24 जनवरी को आशीष नगर पश्चिम रिसाली के पास अपने साथी लिंगेश्वर देवांगन उर्फ बाऊ के साथ मिलकर मोटर सायकल हीरो होण्डा एनएक्सजी में ही घूमते हुये पैदल जा रही एक महिला के गले से सोने की चैन को लूटना, 31 जनवरी को इस्पात नगर रिसाली के पास स्वयं हरपाल सिंह मोटर सायकल हीरो होण्डा एनएक्सजी में ही घूमते हुये पैदल जा रही एक महिला के गले से सोने की चैन को लूटना, 8 फरवरी को सेक्टर 07 सड़क 30 के पास हरपाल सिंह ने मोटर सायकल हीरो होण्डा एनएक्सजी में ही घूमते हुये पैदल जा रही एक महिला के गले से सोने की चैन को लूटना, 11 फरवरी को सेक्टर 09 सड़क 27-28 के पास अपने साथी विधि से संघर्षरत् बालक के साथ मिलकर मोटर सायकल हीरो होण्डा एनएक्सजी में घूमते हुये पैदल जा रही एक महिला के गले से सोने की चैन को लूटना तथा 23 फरवरी को इस्पात नगर रिसाली में अपने साथी मनमीत सिंह उर्फ सोनू के साथ मिलकर मोटर सायकल हीरो होण्डा एनएक्सजी में घूमते हुये पैदल जा रही एक महिला के गले सोने की चैन को लूटना जिसे अपने पास रखना बताया जिससे आरोपियों के निशानदेही पर उनके कब्जे से पृथक-पृथक 07 नग सोने की चैन घटना में प्रयुक्त 01 नग मोटर सायकल हीरो होण्डा एनएक्सजी तथा 01 एक्टिवा स्कूटर बरामद कर जप्त किया गया। आरोपियों से 5 लाख रुपये का सामान बरामद हुआ ।डॉक्टर अभिषेक पल्लव एस पी दुर्ग थाना नेवई ,थाना भिलाईनगर में सात चेन स्नैचिंग के चार आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है , जिसमे एक विधिवि बालक भी है ।ये पिछले तीन महीने से चेन स्नैचिंग की घटना कर रहे थे । दो बजे से छह बजे तक कोई भी महिला गोल्ड पहनी हुई मिलती थी उनका रेकी कर छीन कर भाग जाते थे CCTV के मदद से पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली। ये लोग रोशन ज्वेलर्स सुपेला में आधा दाम में बेचा करते थे । में ज्वेलर्स से अपील करूंगा कि वे कम दाम में चोरी का सामान न खरीदें अन्यथा आगे से उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । CCTV कैमरे का महत्व क्लियर होता है कि हम अपने घर के आगे जन प्रतिनिधियों के साथ सवांद कर चौक चौराहे में CCTV लगाए तो क्राइम में कमी आएगी , इनके पास से 5 लाख रुपये के सात चैन बरामद हुआ मालिकों को वापस किया गया । ये लोग बाईक में निकलते है रेकी कर छीन कर भाग जाते है ।

Nbcindia24

You may have missed