Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा ।बी.एस.पी मे उत्पादन को महत्व देते हुए दल्ली मांइस मे बी.इ.एम.एल कंपनी के दो डमफर जो 60 टन के छमता के साथ दल्ली व राजहरा मांइस के खदानो मे लोह अयस्क ले जाने के खदानो मे बहुत सहायक साबित होगा आज के समय मे मशीनीकृत खदान मे उच्च स्तरीय मशीनो को रख आज दल्ली व राजहरा मांइस भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए लोह अयस्क का उत्पादन उच्च स्तरीय करने का प्रयास कर रहा । जहा बी.एस .पी आधिकारी व कर्मचारी अपनी लगन ओर मेहनत से राजहरा मांइस का नाम प्रधानमंत्री टाफी तक का सफर कर भिलाई इस्पात संयंत्र का नाम रोशन कर आज उत्पादन के महत्व को ओर भिलाई इस्पात संयंत्र के लक्ष्य के लिए भरपुर प्रयास कर उत्पादन पर जोर दे रहे है ऐसे उच्च स्तरीय मशीनी का खदान मे होना एक सरल कार्य का प्रतिक है । आधिकारीयो के प्रयास से खदान मे से लोह अयस्क. भिलाई स्टील प्लांट तक पहुंचाने के लिए वह सब आवश्यकतानुसार हर कार्य करने के लिए प्रयासशील है । दल्ली मांइस मे आज सी .एच .एम. एच.एम.ई गुरूप ओर बी.एम.एल .के दिशानिर्देश पर दो डमफर का कमिशनिग का कार्य बी.आर .शाप मे कर आज दल्लीमांइस मे बी.एस.पी.के उच्च स्तरीय आधिकारिकगण ओर बी.ई.एम.एल लिमिटेड के जिला प्रबंधक ओंकार नाथ राजहरा मार्क इनचार्ज निशांत कुमार . इ .डी .मांइस समीर स्वरूप . सी.जी.एम.आई .ओ.सी. रमेश ग्रेवाल. जी.एम.एमनडेस विपिन कुमार. श्री कांत. आदर्श श्रीवास्तव .मंयक दुबे सुरेश पेरे.सभी आधिकारीयो ओर करमचारीयो उपस्थिती मे दल्ली मांइस मे दोनो डमफर का पुजा अर्चना कर दल्ली व राजहरा के खदान मे उत्पादन मे सहायक रूप से कार्य करने के लिए रवाना किया । वही सभी आधिकारिकगण ने सभी करमचारीयो को संबोधन कर कमिशनिग कार्य के लिए धन्यवाद दिया ।
दल्ली माइन्स में दो डम्भर का पूजा अर्चना कर उत्पादन के लिये रवाना किया गया।

Nbcindia24
More Stories
किरंदुल पोस्ट मैट्रिक छात्रावास का निरीक्षण ,जिला पंचायत अध्यक्ष ने छात्रों से किया सीधा संवाद
मरीजों की सेवा सर्वोपरि –NMDC किरंदुल अस्पताल पहुंचकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने लिया स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा
सर्व धर्म सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा निर्धन परिवार की आर्थिक मदद