छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ दल्लीराजहरा द्वारा आयोजित किया गया जिला स्तरीय होली मिलन समारोह।

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ इकाई दल्ली राजहरा के तत्वावधान में जिला स्तरीय होली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन बी एस पी सिटिजन क्लब में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर थे,अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष विवेक वैष्णव ने की,विशेष अतिथि नगर पुलिस अधीक्षक कर्ण कुमार ऊके,ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर, मुश्लिम समाज सदर नईयुम खान,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रतिराम कोसमा,समाज सेवी आशुतोष माथुर,छालीवुड के कलाकार पवन गाँधी,वरिष्ठ पत्रकार कमल शर्मा थे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मंचस्थ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के छाया चित्र समक्ष दीप प्रज्वलित कर छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत टी.ज्योति एवं कलाकारों द्वारा अरपा पैरी के धार प्रस्तुत कर किया गया। स्वागत की कड़ी में आयोजन समिति द्वारा मंचस्थ अतिथियों को पुष्प भेंट कर व पहना कर किया गया। इसके पश्चात विस्टा टेक्नालाजी द्वारा संचालित मुख्य मंत्री कौशल विकास योजना के छात्र छात्राओं छत्तीसगढ़ी नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति ने दर्शक दीर्घा को मंत्रमुग्ध कर दिया,वही गायक कलाकारों दीपक सोना, श्रीनिवास राव,रुकैया बेगम,राम रेड्डी,दशरथ राव द्वारा एक से बढ़ कर एक गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अथिति शीबू नायर ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से एक दुसरे को जानने का मौका मिलता है।और ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। नगर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि होली के अवसर पर हमारी पुलिस टीम द्वारा जो मेहनत की गई जिसके कारण उस दिन कोई अपराध पुलिस थाने में नही आया जिसके लिए मै हमारी पुलिस टीम और नगर के लोगो ने जो हमें सहयोग प्रदान किया उसके लिए मै उन्हें धन्यवाद कहना चाहता हूँ। और इस पत्रकार संगठन ने यह कार्यक्रम आयोजित किया उसके लिए भी मै इन्हें बधाई देता हूँ।नगर में नि:स्वार्थ भाव से रक्त दान के क्षेत्र में विगत 7 वर्षो से कार्य कर रही संस्था डोनेट ब्लड ग्रुप के दीपक साहू एवं क्षितिज हुमने का सम्मान किया गया। सभी अतिथियों को छत्तीसगढ़ श्रमजीवी संघ द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मनित किया गया। इस अवसर पर संगठन के संरक्षक झुनमुन गुप्ता,अजयन पिल्ले,वीरेन्द्र भारद्वाज,नरेन्द्र खोब्रगाड़े,राघवेन्द्र शर्मा,शेखर गुप्ता,किशोर साहू,दिलीप क्षीरसागर,रमेश मित्तल,शेख नबी,इमरान खान,कमल साहू,प्रकाश बक्शी,बाबी छतवाल,गुंडरदेही से परस साहू,डौंडी से तेज राम साहू,आलोक गुप्ता,दीपक राजभोज सहित साहू समाज अध्यक्ष युराज साहू,उपाध्यक्ष रेखु राम साहू,पूर्व अध्यक्ष तोरण साहू, श्रमिक संगठन सीटू से प्रकाश क्षत्री,बी एम् एस से एम् पी सिंग,मुश्ताक अहमद,मदन मैती,श्याम लाल साहू,सत्या साहू,नंदा पसीने, द्रोपती साहू,अनुराधा सिंग,हितेश जैन,डॉ.ज्योति जैन,सुरेन्द्र कुमार साहू, मो.कलाम,भूपेंद्र सोमकुवर,रामु शर्मा,राजेन्द्र भारद्वाज,विजय बोरकर,विलिंगटन जोसेफ(बाबू भाई) सहित अन्य लोग उपस्थित थे,कार्यक्रम का संचालग दुर्ग संभाग अध्यक्ष छगन साहू व आभार दीपक राजाभोज ने किया।

Nbcindia24

You may have missed