स्थानीय बेरोजगार युवक-युवतियों एवं खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बीएसपी के अंतर्गत ठेका कर्मी के रूप में भर्ती लेने कांग्रेस ने सीजीएम को सौपा ज्ञापन।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर एवं नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शिबू नायार के द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र दल्ली राजहरा के महाप्रबंधक श्रीकांत को ज्ञापन सौपा गया । जिसमें उन्होंने कहा कि दल्ली राजहरा के स्थानीय बेरोजगार युवक-युवतियों एवं खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बीएसपी के अंतर्गत ठेका कर्मी के रूप में भर्ती लिया जाए। ज्ञात हो कि दल्ली राजहरा माइंस से हजारों टन आयरन ओर का खनन कर भिलाई इस्पात संयंत्र भिलाई को प्रतिदिन भेजा जाता है ।दल्ली राजहरा के आसपास जैसे गिधाली, महामाया ,कच्चे, भैंसाकन्हार, दुलकी,पल्लेमाडी,हहाल्द्दी, कन्वर नागुर, अन्य स्थानों से जहां से आयरन ओर का खनन किया जाता है। वहां के स्थानीय निवासियों को ही रोजगार में प्राथमिकता दी जाती है। किंतु दल्ली राजहरा की खदानों में राजहरा के बेरोजगार युवकों को किसी प्रकार की प्राथमिकता नहीं दी जाती है ।जिससे यहां के बेरोजगार युवाओं में काफी आक्रोश है ।इस संबंध में प्रबंधन को पूर्व में भी आवेदन किया गया है। लेकिन आज पर्यंत तक कोई भी प्रबंधन की ओर से पहल नहीं किया गया है । राजहरा नगर के बेरोजगार युवा भी स्थानीय माइंस में कार्य प्राप्त करना चाहते हैं। उन्हें भी यहां के माइंस में प्राथमिकता के आधार पर कार्य में रखा जाए और खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी बीएसपी के अंतर्गत चलने वाले ठेका कार्यों में योग्यता के आधार पर काम पर लिया जाये । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से बीएसपी प्रबंधन को उपरोक्त मांगों को ध्यान आकर्षित कराया गया है एवं बेरोजगारों एवं खिलाड़ियों के प्रति सकारात्मक पहल करने की बात कही गई है। स्थानीय बेरोजगारों को ठेका कर्मचारी के रूप में कार्य नहीं देने पर उग्र आंदोलन करने की बात कही है । इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री विवेक मसीह, नगर पालिका परिषद के पार्षद रोशन पटेल, सूरज विभार चंद्रप्रकाश सिन्हा ,रूबी एंथोनी, जसवंतसिंह गिल उपस्थित थे

Nbcindia24

You may have missed