स्कूल से आते समय नवी क्लास की छात्रा के ट्रेक्टर में दबने से घटनास्थल पर मौत, ग्रामीण आक्रोश
घटना के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया था
छत्तीसगढ़/बालोद/ गुण्डरदेही ब्लॉक मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर ग्राम तिलोदा मुख्य मार्ग में तमोरा हाई स्कूल से घर आ रही एक 9वी क्लास की छात्रा की ट्रैक्टर में दबने से मौत हो गई घटना मंगलवार दोपहर 1:30 बजे की बताई जा रही है जिसकी सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं घटना के बाद ग्रामीण बेहद आक्रोशित हो गए और चक्काजाम कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम तिलोदा निवासी 9वी क्लास की छात्रा विभा रात्रे 15 वर्ष पिता समीर रात्रे तिलोदा हाई स्कूल से छुट्टी के बाद अपनी साईकिल से खुशी खुशी घर जा रही थी इस बीच ट्रैक्टर में दबने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई प्रशासनिक व्यवस्था संभालने गुंडरदेही अनुविभागीय अधिकारी , तहसीलदार गोविंद सिन्हा, पटवारी अविनाश ठाकुर एवम थाना प्रभारी के द्वारा समझाइश देखकर तत्काल चक्का जाम हटाया गया और मृतक परिवार को तत्काल 25 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई जिसके बाद गुंडरदेही मुख्यालय में पोस्टमार्टम कर शव को परिजन को सौंपा गया।
More Stories
वाह माइनिंग विभाग :- गरियाबंद में माइनिंग विभाग के अवैध रेत उत्खनन के रोकने के दावे की खुली पोल, देर रात माफिया कर रहे है अवैध उत्खनन
CG: कवर्धा जिले में रानी दहरा वाटरफॉल से दो शव बरामद।
गरियाबंद: खाद्य औषधीय प्रशासन की कार्रवाई, कुलेश्वर मेडिकल स्टोर पर दबिश।