Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । नगर के रेलवे अस्पताल दल्ली राजहरा में शिशु संरक्षण माह का आयोजन किया गया. वार्ड क्रमांक 24 के पार्षद बांबी छत वाले ने बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर शुभ आरंभ किया. समुदाय से शिशुओं के संरक्षण संबंधित योजनाओं का का भरपूर लाभ लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि विटामिन ए से फायदे बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाता है. 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को प्रति छ: के अंतराल में नौ खुराक पिलाया जाता हैं. जिससे फेफडे से संबंधित बिमारियों से बचाव होता है.
शिशु संरक्षण माह का एकमात्र नारा, स्वास्थ् बच्चा, स्वास्थ् शहर हमारा. के उद्देश्य की पुर्ती हेतु यह कार्यक्रम चलाया जाता है.स्वास्थ्य सुपरवाइजर रेखू राम साहू दल्ली राजहरा ने शिशु संरक्षण माह के उद्देश्य एवं लाभ के विषय में समुदाय को समझाइश दिया. विभाग के ए. एन. एम. करुणा सोमकुंवर ने गर्भवती माताओ की देखभाल, गर्भावस्था में देखभाल , सुरक्षित प्रसव, टीकाकरण से फायदे, छ: जानलेवा बीमारियों से बचाव के उपाय के विषय में जानकारी दी. संजय यादव आर. एच. ओ. ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमो के विषय में जानकारी दिया. आयोजन में मितानिन ललिता, भारती, सुरजीत, सहित वार्डवासियगण उपस्थित थे।
रेलवे अस्पताल दल्ली राजहरा में शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ वार्ड क्रमांक 24 के पार्षद बाबी छतवाल ने बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर किया।

Nbcindia24
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल