मिशन 2023 के लिए एक्टिव हुई भाजपा कांग्रेस सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप

भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर एवं प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू का बालोंद में भव्य स्वागत

जिला कार्यसमिति की बैठक में हुए शामिल

बालोद जिले के प्रथम आगमन पर भाजपा प्रदेश प्रभारी,राजस्थान के राज्यसभा सांसद, राष्ट्रीय राजनीति के दिग्गज नेता ओम माथुर व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, बिलासपुर सांसद अरुण साव का प्रथम बालोद आगमन हुआ सर्वप्रथम जुंगेरा पाररास स्थित निर्माणाधीन भाजपा जिला कार्यालय का अवलोकन किया पश्चात बालोद जिला कार्य समिति एवं जिला समन्वय समिति की बैठक में सम्मिलित हुए

नगर में हुआ भव्य स्वागत

बालोद नगर को पार्टी के झंडा, पताको से सजाया गया था मधु चौक मे बाजेगाजे से स्वागत हुआ युवा मोर्चा द्वारा वाहन रैली के माध्यम से नगर भ्रमण कराया गया सदर में जैन श्री संघ की ओर से मंच पर राजस्थानी पगड़ी एवं मिष्ठान वितरण करा कर सम्मानित किया गया नेताओं ने पुराना बस स्टैंड स्थित शीतला मंदिर व शिव हनुमान मंदिर में दर्शन किए जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका मंच से बड़े हार आतिशबाजी एवं बाजे गाजे से भव्य स्वागत किया स्वागत विशाल रैली के रूप में बैठक स्थल महादेव भवन पहुंची जहां वरिष्ठ नेताओं का सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आत्मीयता से स्वागत किया

सर्वप्रथम प्रदेश अध्यक्ष साव ने जिला स्तरीय प्रेस कॉन्फ्रेंस को किया संबोधित

छत्तीसगढ़ में सत्तासीन कांग्रेश पार्टी एवं भूपेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश है जनता परिवर्तन चाहती है प्रदेश में 4 साल से कांग्रेस की सरकार है यह सरकार छत्तीसगढ़ के हर वर्ग को ठगने का काम किया है युवा, माता ,बुजुर्ग, किसान, अधिकारी, कर्मचारी सबको ठगा है छत्तीसगढ़ आज अपराध का गढ़, नशे का गढ़, धर्मांतरण का गढ़, माफियाओं का गढ़ बन गया है विकास के सारे काम ठप हैं छत्तीसगढ़ की शांति सद्भावना को खत्म कर प्रदेश सरकार केवल भ्रष्टाचार के काम में जुटी है पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया भाजपा के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने बालोद को जिला बनाया उनके विकास के सपनो को साकार करते हुए कलेक्ट्रेट ,लाइवलीहुड कॉलेज, नवोदय विद्यालय जैसे विकास के अनेक सोपान दिए अटल जी के सपनों को साकार करने में भारतीय जनता पार्टी ने देश में छत्तीसगढ़ को पहचान दी परंतु 4 साल से सत्ता में आई कांग्रेस सरकार 1 प्राथमिक स्कूल, ना एक स्वास्थ्य केंद्र, ना एक सड़क का निर्माण किया आज केंद्र सरकार की योजनाओं पर बधेल सरकार लेबल लगाने का काम कर रही है पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में धर्मांतरण सरकार के संरक्षण में हो रहा है सुकमा के एसपी सहित आला अधिकारियों ने इसकी शिकायत की साथ ही 60 शिकायतें हुए हैं जिसको दरकिनार कर दिया गया आदिवासी समाज के बैठक में हथियारों से लैस होकर खुलेआम बलपूर्वक धर्मांतरण हो रहा है सरकार मौन है छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता ने सत्ता परिवर्तन का मन बना लिया है भारतीय जनता पार्टी 90 विधानसभा में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी शांति सद्भावना को पुनः कायम करेंगी पुनः विकास करेंगे स्थानीय विधायक अपनी सरकार की एक भी विकास की बात नहीं बता सकते इनकी सरकार नशाखोरी, भ्रष्टाचार, लूट, हत्या, बलात्कार और माफिया राज में ही मस्त है छत्तीसगढ़ की जनता के आशीर्वाद से हमारी सरकार बनेगी आज कार्यकर्ताओं का जोश देखकर लग रहा है कि 2023 में प्रदेश में परिवर्तन आएगा और भाजपा की सरकार बनेगी

प्रदेश प्रभारी ओम माथुर में अपने अनुभवों से कार्यकर्ताओं में भरा जोश

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम राजनीतिक दल मे कार्य करते हैं आज पार्टी यहां तक पहुंची है तो कार्यकर्ताओं के दम पर पार्टी के विचारों नीतियों से बढी है है कार्यकर्ता पार्टी की विचारधारा और नीतियों को धरातल तक पहुंचाएं सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास के साथ पार्टी के कार्यकर्ता सब के प्रयास से होना चाहिए जनसंपर्क, जनसंवाद, जन नियोजन पर कार्य करते हुए अपने लक्ष्य पर ध्यान रखते हुए कार्य करना चाहिए संगठन में अपने लंबे अनुभव को साझा करते हुए विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से आम जनता के बीच काम करने के टिप्स दिए
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभागीय प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी ने संगठनात्मक जानकारी ली जिस पर जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने जिले की संगठनात्मक संरचना व कार्यों का विस्तृत जानकारी दी धरना प्रदर्शन एवं जनहित के कार्यों को विस्तार से बताया प्रदेश अध्यक्ष ने मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रभारियों से मंडलों में चल रहे कार्यक्रमों एवं बैठकों की जानकारी ली साथ ही मन की बात, लोकसभा प्रवास ,मोर आवास- मोर अधिकार के अंतर्गत कार्यक्रमों का फीडबैक लिया साथ ही कार्यकर्ताओं को कहा कि जनता के साथ हो रहे झूठ अन्याय का खुलकर विरोध करें आम जनता के हित में लड़ाई रुकनी नहीं चाहिए इस अवसर पर सांसद मोहन मंडावी, जिला प्रभारी मधुसूदन यादव, सह प्रभारी भोजराज नाग, प्रदेश मीडिया प्रभारी देवलाल ठाकुर, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू, यशवंत जैन, विधानसभा प्रभारी प्रदीप गांधी, गौरीशंकर श्रीवास ,प्रीतेश गांधी, पूर्व विधायक प्रीतम साहू, वीरेंद्र साहू, राजेंद्र राय, डॉ बालमुकुंद देवांगन, राकेश यादव, देवेंद्र जयसवाल, किशोरी साहू, सुदेश सिंह, लेख राम साहू ,दीपक साहू ,नरेश यदु, त्रिलोकी साहू, ठाकुर राम चंद्राकर ,संध्या भारद्वाज, सुशीला साहू, राकेश छोटू यादव ,अनिता कुमेटि, नरेश साहू, शरद ठाकुर, संजय दुबे ,जयेश ठाकुर, राधिका भारद्वाज, शाहिद खान, चेमन देशमुख, देवेंद्र माहला, शिव धर्मगुडे, शीतल नायक, सुरेश निर्मलकर, प्रेम साहू, कौशल साहू ,दुष्यंत सोनवानी, प्रणश जैन,टिनेश्वर बघेल, राकेश द्विवेदी ,मनीष झा, आदित्य पिपरे, दीपा साहू ,तोमन साहू, जितेंद्र साहू, विक्रम ध्रुव, राजीव शर्मा ,पुष्पेंद्र चंद्राकर ,कृतिका साहू, होरीलाल रावटे, कमलेश सोनी ,सुरेंद्र देशमुख, सोमेश सोरी, प्रेमलता साहू ,रानू हेमंत सोनकर ,भिखी मसिया ,रुपेश नायक, अब्दुल इब्राहिम ,कल्याण साहू, पोषण बनपेला,ईसा साहू, नंदकिशोर शर्मा, यादव राम साहु, रमन टुवाणी, कुलदीप कात्याल, लक्ष्मीचंद लूणीवाल, दिलीप गोलछा, अश्वनी यादव ,रामेश्वरी साहू, भानुमति साहू, छगन यादव ,अमित चोपड़ा, कमल पंपालिया ,सोमेश साहू, विनोद जैन, दुर्जन साहू ,अरुण साहू, रामसहाय साहू, दानवीर साहू, प्रकाश जैन, संतोष कौशिक, नरेंद्र सोनवानी, वीरेंद्र साहू, मेहतर नेताम ,भुवन साहू, थानसिंह मंडावी ,सौरभ जैन, पवन सोनबरसा, विश्वास गुप्ता ,सुरेश केसरवानी, निरंजन साहू ,दारा सिंह, संदीप जैन, महेंद्र सिंह ,अजय चौहान, टिकेंद्र साहू, दुर्गानंद साहू आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Nbcindia24

You may have missed