Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । कुसुमकसा नगर के तीन खिलाड़ी रोहन जैन,नैतिक जैन तथा तुषार रामटेके का चयन इंडियाका खेल के राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है।यह प्रतियोगिता महाराष्ट्र के नांदेड़ शहर में दिनांक 6 से 8 जनवरी तक आयोजित है।तीनो छात्र निर्मला स्कूल,दल्ली राजहरा में अध्ययनरत हैं।विद्यालय के श्री लखन साहू,कोच हरबंश कौर व मैनेजर श्री ओंकार साहू के मार्गदर्शन में जिले के 17 खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.कुसुमकसा के खेलप्रेमियों ने खिलाड़ियो को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।जनपद श्री संजय बैस, सरपंच शिव राम सिंदरामे व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री प्रकाश जैन तथा ग्रामवासियो ने चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाये प्रेषित करते हुए हर्ष व्यक्त किया है.जनपद सदस्य संजय बैंस ने कहा की निश्चित रूप से बच्चे हमारे गांव के गौरव है इनकी खेल प्रतिभा से अंचल का नाम रौशन हुवा मैं इन छात्रों का उज्वल भविष्य की कामना करता हु।
कुसुमकसा के तीन होनहार खिलाड़ी नांदेड़(महाराष्ट्र) में खेलेंगे राष्ट्रीय इंडियाका प्रतियोगिता ।

Nbcindia24
More Stories
अमलीपदर तहसील क्षेत्र में संचालित अवैध क्लिनिको पर दबिश
बस्तर क्षितिज सामाजिक सेवा समिति ने सुकमा में वितरित की निशुल्क गणेश प्रतिमाएं
देवभोग अमलीपदर तहसील क्षेत्र के 150 से ज्यादा गांव में लगभग 80 हजार परिवार आज पश्चिम ओडिसा के तर्ज पर नवा खाई का पर्व धूमधाम से मना