संयुक्त खदान मजदूर संघ एटक के सचिव कंवलजीत सिंह मान ने सेल चेयरमैन को सौंपा 12 सूत्री मांग पत्र ।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा ।  लौह अयस्क खदानों में कार्यरत नियमित एवं ठेका कर्मचारी वर्षों से भिलाई इस्पात संयंत्र को लौह अयस्क की आपूर्ति करते आ रहे हैं जिससे भिलाई इस्पात संयंत्र का उत्पादन लगातार बढ़ रहा है, एवं उत्पादन में भी बढ़ोतरी हुई है वर्तमान में भी लगातार कम होती मैन पावर के बाद भी उत्पादन निरंतर जारी है परंतु देखा गया है कि सेल के द्वारा इतना अधिक लाभ अर्जित करने के बाद भी कर्मचारियों की मांगों को पूर्ण करने में आनाकानी की जाती है जिसमें कर्मचारियों में नाराजगी है जोकि उचित नहीं है संयुक्त खदान मजदूर संघ निम्नलिखित मांगों पर आपका ध्यान दिलाना चाहता है
1 नियमित कर्मचारियों का वेतन समझौता होने के बाद प्रबंधन द्वारा जनवरी 2017 से बकाया एरियर का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है जिसे शीघ्र किया जाए
2 नाइट शिफ्ट एलाउंस में बढ़ोतरी की जाए
3 ग्रेच्युटी पर लगाया गया सीलिंग को हटाया जाए
4 डिप्लोमा इंजीनियर कर्मचारियों को जूनियर इंजीनियर का पद नाम दिया जाए
5 राजहरा टाउनशिप के क्वार्टरों एवं सड़कों का मरम्मत करने के लिए राशि की व्यवस्था की जाए
6 डीएवी स्कूल के मेंटेनेंस के लिए राशि की व्यवस्था की जाए
7 राजहरा हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड मशीन एवं महिला डॉक्टर की नियुक्ति तत्काल की जाए
8 फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर की नियुक्ति की जाए
9 ठेका कर्मचारियों का वेतन समझौता शीघ्र किया जाए उनका वेतन S1 ग्रेट के बराबर किया जाए
10 हितकसा डेम के कर्मचारी जो कि लगभग 18 वर्षों से कार्य कर रहे हैं हमेशा उनका कार्य बरसात में 4 माह तक बंद हो जाता है उन्हें निरंतर काम उपलब्ध कराया जाए
11 समस्त ठेका कर्मचारियों को स्किल्ड की श्रेणी में रखा जाए यह कर्मचारी वर्षों से कार्य करते हुए अनुभवी हो चुके हैं
12 समस्त ऑपरेटरों को कपड़ा एवं वाशिंग अलाउंस दिया जाये ।

Nbcindia24

You may have missed