Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज / दल्ली राजहरा । आगामी छठ पर्व को देखते हुये नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर के द्वारा छठ पूजा स्थल मे कराये जा रहे रंग रोगन, जल कुंड मे जल भराव, पीछे बनाये गये नये बाँउड्री वाल व नये बोर खनन हेतु स्थल निरीक्षण कर पालिका कर्मचारियों को जल्द से जल्द पुजा की सारी तैय्यारी करने को दिशा निर्देश दिया।
उनके सृजनात्मक सोच के लिये छठपर्व पुजा समीती के अध्यक्ष राजकिशोर सिंह, सचिव प्रमोद तिवारी पदाधिकारीगण अभय सिंह, कृष्णा सिंह, संतोष बरनवाल, विजय सिंह, रामजीत, पार्षद स्वप्निल तिवारी, रामकुमार शर्मा, संतोष पांडेय, रवि जायसवाल, अश्विनी भाई, उपरोक्त सभी लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष नायर का हृदय से आभार किया और बहुत साधुवाद दिया।
Nbcindia24
More Stories
जिस पेड़ पर युवक ने लगाई फांसी उसी पेड़ के नीचे बना हुआ था माँ का मठ, माँ के दशगात्र के दूसरे दिन ही की आत्महत्या,कारण अज्ञात
जीएसटी में बदलाव से राज्य और देश की अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई गति, कारोबारियों और आमजन को मिलेगा लाभ – मुख्यमंत्री
गरियाबंद ब्रेकिंग @ ऑनलाईन शॉपिंग से मंगाए 300 चाकू बरामद.गरियाबंद पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही