धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही • आरोपी के पास से सट्टा पट्टी पर्ची, एक डाट पेन एवं नगदी रकम ,780 रूपये को किया जप्त।
Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज / दल्ली राजहरा । जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर जिला बालोद व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बोनीफास एक्का के मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं जुआ सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना राजहरा में मुखबीर सूचना के आधार पर थाना राजहरा स्टाफ के द्वारा वार्ड क0 13 घोड़ा मंदिर दल्लीराजहरा के पास आरोपी योगेश कुमार रामटेके पिता दौलत रामटेके साकिन वार्ड क0 13 राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद के कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी पर्ची, एक डाट पेन एवं नगदी रकम 780 रूपये को जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। उक्त अभियान कार्यवाही में थाना राजहरा से निरीक्षक वीणा यादव, सहायक उपनिरीक्षक विजय जगत आरक्षक सुरेन्द्र देशमुख की सराहनीय भूमिका रही ।
More Stories
दंतेवाड़ा ब्रेकिंग @ साप्ताहिक बाजार में एक युवक ने खुद का गला रेता,पुलिस ने घायल युवक को पहुंचाया जिला अस्पताल,हालत नाजुक
महिला आयोग सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार, कहा – शहीदों के परिवारों और महिला सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक फैसला
तेलंगाना के करीमनगर जिले के दलित नेता तिरुपति उर्फ देवजी को संगठन ने नया मुख्य सचिव बनाया,हिड़मा को बढ़ाकर दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का बनाया गया इंचार्ज