नगर मे चाकू लहराते 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही ।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा  । जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक बोनीफास एक्का के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था ड्युटी हेतु दल्लीराजहरा नगर में पुलिस स्टाफ पेट्रोलिंग पर रवाना हुए थे ।

दौरान सूचना मिला कि थाना राजहरा में वार्ड क0 02 पंडरदल्ली एवं पुराना बाजार दल्लीराजहरा में दो व्यक्ति हाथ में धारदार चाकू लेकर खतरनाक ढंग से लहरा रहा था आने जाने वाले काफी भयभीत थे कि सूचना पर घटना स्थल पहुंचकर घेरा बंदी कर आरोपियों. सूरज पासवान पिता स्व0 रामबसावन पासवान निवासी वार्ड क्रमांक 10 राजहरा एवं मनीष कुलदीप पिता खेमलाल कुलदीप साकिन वार्ड क्र० 05 ,256 चौंक राजहरा के कब्जे से 02 नग लोहे की धारदार चाकू को जप्त कर आरोपियों के विरूध्द क्रमशः अपराध क्रमांक 356 / 22 धारा 25 आर्म्स एक्ट एवं अपराध कमांक 357 / 22 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।आरोपी के पास से 02 नग लोहे का धारदार चाकू जब्त किया गया ।

Nbcindia24

You may have missed