पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ श्री जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर जुआरियों के विरूद्ध ताबडतोड़ कार्यवाही ।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज / दल्लीराजहरा । जिला  पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठोर के निर्देशन में जिले में अवैध व्यवसाय जुआ सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या) बालोद सुश्री नवनीत कौर के मार्ग दर्शन में थाना डौण्डीलोहारा पुलिस द्वारा दिनांक 18.10.2022 को गिधाली माईस ट्रक पार्किंग के आस पास रूपये पैसों का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सुचना पर थाना डौण्डीलोहारा पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर रंगे हाथों 07 आरोपियों को पड़क कर कार्यवाही की गयी है जिसमें फड़ से 5560 रूपये नगद व आरोपियों के पास से 1490 रूपये व 52 पत्ती ताश कुल जुमला 7050 रूपये के साथ पकड़ा गया है। थाना डौण्डीलोहारा क्षेत्र में अवैध व्यवसाय जुआ सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर की जा रही है। उक्त कार्यवाही में Asi विश्राम साहू, आर.1875 सुरेश प्रीतम, आर.79 चिमन सिन्हा, आर.265 धर्मेंद्र तांडेकर, आर.183 दीपक यादव, आर.568 कलेश्वर भूआर्य, आर.290 मोह. असफाख, आर.1746 धर्माराजू, आर.86 वेद प्रकाश, आर.215 पुरषोत्तम यादव, की सराहनीय भूमिका रही।

ये है आरोपी-

(1) राजू सोनी पिता चिरजीव लाल सोनी उम्र 41 वर्ष निवासी इंदिरा नगर वार्ड क्रं. 27 दल्लीराजहरा,
(2) लक्ष्मीकांत चियारे पिता श्रवण कुमार चियारे उम्र 27 वर्ष निवासी शिकारी पारा बालोद,
(3) मुकेश विश्वकर्मा पिता शिव विश्वकर्मा उम्र 27 निवासी ठाकुरटोला थाना अंबागढ़ चौकी,
(4) बच्चु चौधरी पिता अरविंद नाथ चौधरी उम्र 50 वर्ष निवासी वार्ड क्र. लोडिंग क्वार्टर दल्लीराजहरा,
(5) ईश्वर साहू पिता ढेलू राम साहू उम्र 35 वर्ष निवासी किलेपार थाना रनचिरई (6) कुमार पिता शत्रुघन लाल खरे उम्र 24 निवासी चिखली थाना डौण्डीलोहारा,
(7) रोहन नाग पिता धनपत नाग उम निवासी वार्ड क्र. 27 इंदिरा नग दल्लीराजहरा।

Nbcindia24

You may have missed