Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा । खदानों में सुरक्षा गार्ड की हड़ताल आज तीसरे दिन भी जारी है। आज सुरक्षा गार्ड की ओर से संजय यादव एवं मनीष बाघ भूख हड़ताल पर बैठे हैं ।आज शाम को सुरक्षा गार्ड का हौसला अफजाई करने के लिए हिंदुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन सीटू के सचिव श्री प्रकाश सिंह क्षत्रिय, कार्यकारी अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह, सह सचिव सुजीत मंडल उपस्थित रहे। भिलाई सीटू के संगठन सचिव कामरेड डी वी एस रेड्डी ने सुरक्षा गार्डों की हड़ताल को समर्थन करते हुए कहा कि हमारे सुरक्षाकर्मी दिन रात अपनी जिम्मेदारी से नहीं मुकरते हैं । अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करते हैं, इनको खदान में सबसे कम वेतन मिलता है । मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें राज्य सरकार का वेतन दिया जाता है। जबकि इनका केंद्र सरकार का वेतन बनता है ।जब पूरे खदान में केंद्र सरकार का वेतन दिया जाता है । तो मैनेजमेंट इनको केंद्र सरकार के वेतन क्यों नही देते हैं । यूनियन के द्वारा दूसरी मांग है सुरक्षा गार्डों को खदान भत्ता और रात्रि कालीन भत्ता दिया जाना चाहिए। इस संबंध में मैनेजमेंट का राय हम लोगों ने जानना चाहा तब उनका तर्क है कि सुरक्षा गार्ड का ठेका भिलाई से होता है तो इन्हें ये सुविधा नहीं दिया जा सकता है । जब सुरक्षा गार्ड दल्ली राजहरा के माइंस में काम करते हैं तो इन्हें माइंस का भत्ता दिया जाना चाहिए। क्योंकि गार्ड माइंस में काम करते हैं तो इन्हें माइंस भत्ता दिया जाना बनता है मैनेजमेंट के द्वारा जो अन्य विभागों में लागू रात्रि कालीन भत्ता ₹90 प्रति हाजिरी लागू किया गया है । इससे भी इन सुरक्षा गार्डों को देने मैनेजमेंट तैयार नहीं है । जब सुरक्षा गार्ड पूरे मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं तो मैनेजमेंट द्वारा ₹90 ना देकर इन के साथ नाइंसाफी की जा रही है । एक सुरक्षा गार्ड के पीछे ₹90 बचाकर अधिकारी कौन सा अवार्ड हासिल लेंगे । जबकि भिलाई स्टील प्लांट 12500 करोड़ का लाभ प्राप्त किया है । तीसरी मांग चिकित्सा सुविधा दिए जाना चाहिए।आज मैं भिलाई में देखता हूं कई व्यक्ति जिनका भिलाई स्टील प्लांट से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। वह व्यक्ति आकर सेक्टर 9 हॉस्पिटल में वीआईपी ट्रीटमेंट करा कर चले जाते हैं । लेकिन प्रबंधन अपने अधीनस्थ कर्मचारी जो रात दिन अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा करते हैं । उन्हें मेडिकल सुविधा देने में आनाकानी कर रहा है। प्रबंधन को चाहिए कि इन सुरक्षा गार्डों की मांग अतिशीघ्र पूरा कर इन्हें संपूर्ण सुविधा दिया जाए।
सुरक्षा गार्डों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी ।
Nbcindia24
More Stories
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील