BALOD/ विवेक वैष्णव देवरीबंगला– अवैध शराब, गांजा की तस्करी रोकने हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज बीएन मीणा के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में थाना देवरी प्रभारी अरूण नेताम के नेतृत्व में थाना स्तर पर विशेष टीम तैयार कर सघन चेकिंग अभियान के दौरान दिनांक रविवार को मुखबीर के जरीये मिले सूचना पर संदेहास्पद वाहन टाटा एस (क्रमांक सीजी 04 एचएन 1364) को रोका गया। जिसकी तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब पाया गया। वाहन में करीब 20 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। प्रत्यके पेटी में 50 पौवा (कुल 1000 पौवा) जिसकी किमत 107000/- (एक लाख सात हजार रूपये) बतायी जा रही है। वाहन चालक व आरोपी सुरजीत सिंह पिता सरदार अमरजीत सिंह उम्र 29 वर्ष, निवासी फरीद नगर दुर्गा मंदिर सुपेला थाना सुपेला दुर्ग को गिरफ्तार कर धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की है।
कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी अरूण नेताम, प्र.आ. युगल किशोर, रामप्रसाद गजबिहे, आर. अजय सिन्हा, किशन पटेल, विनोद कुमार, सुरेश पटेल, टिकेश्वर डहरिया की सराहनीय भूमिका रही।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त