Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज / दल्लीराजहरा । सम्यक बौद्ध महासभा के तत्वाधान में धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
आज के ही दिन 14 अक्टूबर 1956 को डॉ .भीम राव आम्बेड्कर द्वारा नागपुर की दीक्षा भूमि मे पूज्य भंते चन्द्रमणि के द्वारा लाखों अनुयायीयो के साथ बौद्ध धर्म की दीक्षा लिया गया था। इसलिए बौद्ध धर्मावलंबी द्वारा प्रतिवर्ष 14 अक्तूबर को धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस के रुप मे मनाते हैं ।
सर्वप्रथम भारतीय संविधान के शिल्पकार एवं भारत रत्न बोधिसत्व डॉ भीमराव अंबेडकर जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया ।तत्पश्चात पंचशील झंडा का ध्वजारोहण संस्था के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर द्वारा किया गया एवं नीले झंडे का ध्वज हो रहा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती चंद्र रेखा नंदेश्वर द्वारा किया गया। बौद्ध उपासक उपशिकाओ के द्वारा त्रिशरण पंचशील एवं परित्राण पाठ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमंत कांडे प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा ,विशेष अतिथि के रुप में बी एल बौद्ध संरक्षक सम्यक बौद्ध महासभा ,भरत रंगारी पूर्व अध्यक्ष, अध्यक्षता अशोक बाम्बेश्वर अध्यक्ष सम्यक बौद्ध महासभा ने किया इस अवसर पर धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस पर संगोष्टी एवं गीत गायन की प्रस्तुति उपासक एवं उपासिकाओ द्वारा की गई ।मंच संचालन दिलीप सुखदेवे एवं आभार प्रदर्शन चंद्र रेखा नंदेश्वर ने किया ।इस अवसर पर गोरेलाल बाम्बेश्वर, कृष्णमूर्ति रामटेके ,संतोष मेश्राम ,राधेलाल मेश्राम ,ओम प्रकाश रामटेके ,भीमराव मेश्राम ,दीपक दामले ,अजय रामटेके, सत्यनारायण रामटेके, रोशन पाटील ,सुरेंद्र मेश्राम ,अनूप खोब्रागड़े, सूरज मेश्राम, किशोर कुमार बाम्बेश्वर ,विशाल दासोडे देवानंद दहिविले गरीबदास मेश्राम ,गोवर्धन रंगारी ,एकनाथ सहारे, रमेश भगत ,जितेंद्र मेश्राम ,दीपक दामले ,बीआर भोसले ,अजय बनसोडे,किसन खोब्रागड़े,रामेश्वर बारसागड़े, श्रीमती ज्योत्सना मेश्राम ,चंद्रशिला बाम्बेश्वर , नीता कमल रामटेके, माया रंगारी ,भुनेश्वरी बाम्बेश्वर, ज्ञानेश्वरी खोबरागड़े ,सीमा मेश्राम, नीता रामटेके ,निशा खापर्डे ,निर्मला भगत ,हिमा सुखदेवे,सीमा मेश्राम,भावना दासोडे,सावित्री रामटेके, अनिता डोंगरे, शीला दासोडे संगीता पाटिल ,माला भगत, रंजना रामटेके ,अमृता डोंगरे, उषा रामटेके, माया नोन्हरे,ममता वाहने, मनीषा मेश्राम हेमलता भोसले कौशल्या बन्सोडे, लता सावलकर ,अरुणा रामटेके, बिना बोरकर, यशोदा रामटेके, अनीता उके,जमुना देवी मेश्राम,एवं बौद्ध उपासक एवं उपासिकाये उपस्थित हुए।
More Stories
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद