Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्ली राजहरा । एच डी एफ सी बैंक परिवर्तन एवं वृत्ति संस्था द्वारा डौडी ब्लॉक के ग्राम पटेली मे जाम और मूंगा की खेती का प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया।
जिसमे एग्रीकल्चर एक्सपर्ट राहुल राजपूत के द्वारा जाम और मूंगा की खेती की खेत तैयार करने से लेकर उत्पादन लेने तक की सम्पूर्ण जानकारी वीडियो एवं पीपीटी के माध्यम से दिया गया जिसमे 15 गांव से 40 किसानो ने प्रशिक्षण कार्यक्रम मे भाग लिया जिसमे किसानो को जाम और मुँगा की खेती व सभी प्रकार की जैविक दवाई कब कैसे देना है इसका पूरी जानकारी दि गई । कार्यक्रम मे वृत्ति संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री ज्ञानदास जी एग्रीकल्चर एक्सपर्ट राहुल राजपूत जी, मार्केटिंग मैनेजर स्वाधीन स्वाई जी,MIS पर्सन प्रवीण साहू जी, विलेज़ कोऑर्डिनेटर असित दास, दयालु दास,नीता रावटे, गोमती नागवंशी दीपिका, चेतन देवेंद्र व किसान उपस्थित थे।
More Stories
धान की फसल पर पत्ती मोड़क कीट का प्रकोप, किसानों को सतर्क रहने की सलाह
दरभंगा की सभा में पीएम मोदी को दी गई गाली पर बवाल, छत्तीसगढ़ महिला आयोग की सदस्य दीपिका शोरी का फूटा गुस्सा – बोलीं: “राजनीतिक गिरावट की पराकाष्ठा”
CG BREAKING: बालोद में दर्दनाक सड़क हादसा: पिता-पुत्री की मौत