कुंभकर्णिय नींद से नहीं जागा प्रबंधन । सीटू ने बजाया हड़ताल का बिगुल ।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा । हिंदुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन सीटू ने आज 14 अक्टूबर को पूर्व सूचना अनुसार कानून के निर्माता डॉक्टर अंबेडकर के धर्म चक्र परिवर्तन दिवस के दिन सुरक्षा गार्ड कि हक और अधिकार के लिए क्रमिक भूख हड़ताल प्रातः 10.00 बजे से माइंस कार्यालय राजहरा के पास शुरू कर दिया है । इस आंदोलन की शुरुआत में दल्ली राजहरा के विभिन्न विभागों में काम करने वाले सैकड़ों कर्मचारियों ने इकठ्ठा होकर सुरक्षा गार्ड कर्मियों के हक और अधिकार की लड़ाई के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन करते हुए भारी नारेबाजी किया। इस अवसर पर सीटू के अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिमैया, सचिव प्रकाश क्षत्री ,उपाध्यक्ष विनोद मिश्रा, विभिन्न विभाग के कर्मचारी एवं सुरक्षा गार्ड कर्मी उपस्थित थे । सचिव श्री प्रकाश सिंह क्षत्रीय सीटू राजहरा इकाई ने सुरक्षा गार्ड के संबंध में किए जा रहे हड़ताल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमने सुरक्षा गार्डों की 3 सूत्रिय लंबित समस्या और मांग को लेकर यूनियन की ओर से आंदोलन की सूचना कार्यपालक निदेशक खदान बीएसपी भिलाई, महाप्रबंधक कार्मिक(खदान), भिलाई महाप्रबंधक आई आर कांटेक्ट सेल भिलाई एवं उप महाप्रबंधक कार्मिक आई ओ सी दल्ली राजहरा तथा कलेक्टर महोदय बालोद जिला अनुविभागीय दंडाधिकारी दल्ली राजहरा एवं थाना प्रभारी दल्ली राजहरा को अवगत करा दिया है। मुख्य विषय यह है कि 12 अगस्त को हुए हड़ताल के बाद प्रबंधक द्वारा ₹100 प्रति हाजिरी माइंस भत्ता और ₹90 प्रति हाजिरी रात्रि कालीन भत्ता देने 1 अगस्त से लागू करने के लिए राजी हुआ था। जो कि सितंबर माह को मिलने वाले वेतन में जोड़ कर दिया जाएगा। यह बात प्रबंधक की ओर से कही गई थी इस संबंध में जब यूनियन की ओर से कहा गया की सुरक्षा गार्ड को भी इसका लाभ दिया जाएगा कि नहीं तब प्रबंधक ने सपष्ट कहा था कि जब सुरक्षा गार्ड माइंस के अंतर्गत काम करते हैं तो इन्हें भी माइंस भत्ता और रात्रिकालीन भत्ता का लाभ दिया जाएगा। लेकिन लागू करने की बारी आई तब प्रबंधक की ओर से अन्य ठेकादारो को बैठक में बुलाया गया लेकिन सुरक्षाकर्मियों के ठेकेदारों को इस बैठक में नहीं बुलाया गया। तब संगठन की ओर से प्रबंधक को रिमांइडर लेटर भेजा गया । तब भी प्रबंधक की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया गया। इस प्रकार प्रबंधन अपने किये वादे से मुकर कर इन सुरक्षा गार्ड कर्मियों के साथ भारी भेदभाव कर रहा है । यूनियन के अध्यक्ष कामरेड पुरुषोत्तम सिमैया ने बताया है कि सुरक्षा गार्ड में काम रहे कर रहे सुरक्षा गार्डों की स्थिति बहुत ही दयनीय है आज दल्ली राजहरा के खदान में काम कर रहे सभी कर्मचारियों को केंद्र सरकार के द्वारा तय किए गए वेतनमान दिया जाता है। जबकि इन सुरक्षा गार्डों को राज्य सरकार के द्वारा तय किए गए न्यूनतम वेतनमान दिया जा रहा है। जिसके कारण इन सुरक्षा गार्डों को प्रतिदिन लगभग ₹400 तथा प्रतिमाह ₹10000 से भी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है । माइंस के सभी विभागों में जब केंद्र सरकार का वेतनमान लागू है तो इनके साथ क्यों अन्याय किया जा रहा है। 16 मार्च 2020 से कई बार हमने प्रबंधक के साथ पत्राचार किया लेकिन अब तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया। संगठन की ओर से यह भी मांग लंबे समय से की जा रही है कि सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी कई ऐसे स्थानों पर लगाई जाती है जहां दिन में भी अकेले ड्यूटी करने में खतरा हैं, ऐसे स्थानों पर रात्रि में सुरक्षा गार्डों की अकेले ड्यूटी लगाई जाती है जो सुरक्षा के लिहाज़ से ठीक नहीं है अतः सुरक्षा के दृष्टिकोण से ऐसे संवेदनशील जगहों पर रात्रि पाली में कम से कम दो सुरक्षा गार्डों की ड्यूटी लगाई जाए, जिसके लिए नए सुरक्षा गार्डों की भर्ती किया जाए लेकिन प्रबंधन की ओर से इस ओर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अंततः विवश होकर हिंदुस्तान स्टील एंप्लाइज यूनियन सीटू की ओर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का आगाज किया गया है । कामरेड विनोद मिश्रा ने कहा है कि यदि प्रबंधन की ओर से जल्द से जल्द उक्त मांगों का सकारात्मक निराकरण नहीं किया जाता है तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Nbcindia24

You may have missed