Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा । राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन रखा गया । जिसमे पिटठूल , कब्बडी, रस्साकसी का खेल रखा गया था ।
चिकलाकसा के बहुत से समूह के महिलाओं के द्वारा खेल खेला गया । चिखलाकसा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 3 की समूह के महिलाएं कब्बडी , पिट्टूल, रस्साकसी में प्रथम स्थान प्राप्त किये जिसमें सावित्री सोनी, बसंती निषाद,करिश्मा यादव, पूनम , सरोज धूरिया, चित्रलेखा, इतिका दास , गुलाबी भारद्वाज, सिमरन कौर, जयश्री कुर्रे, स्वीटी , माया मेश्राम , पारुल ,अन्नपूर्णा सोनवानी आदि इन सभी मे खेल के प्रति बहुत ही उत्साह देखने को मिला। समूह की महिलाएं विजेता रही पुरस्कार देकर सभी बहनों को सम्मानित किया गया ।
Nbcindia24
More Stories
तेज बारिश,भांसी में गिरा पेड़ एक घंटा रोड जाम,दंतेवाड़ा से बचेली रोड एक घंटा था बंद फसे रहे यात्री
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह