हिंदू देवी देवताओं के चित्र वाले फटाखे न बेंचे व्यापारी,पुलिस प्रशासन से दल्ली राजहरा विहिप,बजरंग दल,मातृशक्ति संगठन ने मिलकर रखी अपनी बात ।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा । विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल व मातृशक्ति संगठन दल्ली राजहरा इकाई के द्वारा आज नगर पुलिस अधीक्षक को एक पत्र सौपा गया।

जिसमें दीवाली पर्व पर फटाखा व्यापारियों के द्वारा हिन्दू देवी देवताओं के चित्र वाले फटाखे न बेचने समस्त व्यापारियों को हिदायत देने की बात कही गई। व पुलिस प्रशासन से इस सम्बंध में जरूरी आवश्यक कार्यवाही करने आग्रह किया गया है। संगठन सदस्यों ने इस बात को भी पुलिस के आला अधिकारी से चर्चा में कहा कि अगर कोई भी व्यापारी सनातन धर्म संगठन की बातों का अवहेलना करेगा तो उसके खिलाफ संगठन कार्यवाही करेगा।आज संगठन के प्रमुख दायित्त्ववान सदस्यों ने पुलिस प्रशासन से मुलाकात की उनमें शंकर साहू नगर अध्यक्ष विहिप दल्ली राजहरा, शशांक तिवारी जिला संयोजक बजरंग दल, श्रीमती सत्या साहू बालोद जिला संयोजिका मातृशक्ति संगठन, निलेश श्रीवास्तव विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष पंकज धनकर नगर मंत्री, हरीश बाग नगर उपाध्यक्ष गणेश निषाद नगर उपाध्यक्ष जानकी यादव नगर संयोजिका मातृशक्ति संगठन, सह संयोजिका श्रीमती नंदा पसीने नगर सह संयोजक अनुराधा सिंह विमला साहू पूजा तेजवानी शामिल रही।

आग्रह व चेतावनी :-नगर के व्यापारी बंधुओं से अनुरोध करते हुए विश्व हिंदू परिषद द्वारा एक मुहिम छेड़ी गई जिससे सभी व्यापारी बंधुओं से अनुरोध है कि वह देवी-देवताओं वाले फोटो लगे पटाखों को विक्रय ना करें वही समस्त सनातनी हिंदू धर्म प्रेमियों से भी अनुरोध है कि ऐसे पटाखों को ना खरीदें जिससे कि हमारी हिंदू धर्म की आस्था को ठेस पहुंचे हम सबको मिलकर अपने धर्म के प्रति जागरूक होना है ।ऐसे कार्यो का पुरजोर विरोध विश्व हिंदू परिषद करता है अगर किसी व्यापारी बंधुओं के द्वारा महालक्ष्मी गणेश तथा अन्य देवी-देवताओं के चित्र लगा फटाखे को बेचता पाया गया उस पर उचित कार्यवाही करने हेतु हम बाध्य रहेंगे।

Nbcindia24

You may have missed