Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज / दल्लीराजहरा । रविवार को ईद मिलाद उन नबी के मुबारक मौके पर मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा जुलूस निकाला गया।
जुलूस में जनपद सदस्य संजय बैंस शामिल होकर सभी मुस्लिम समाज के लोगो को बधाई दिए और जुलूस में शामिल सभी लोगो को शरबत वितरण जनपद सदस्य संजय बैंस ने वितरण किया। मुस्लिम समाज के सदर वहीद खान ने कहा की संजय बैंस हमारे जनपद सदस्य हमेशा समाज का सहयोग करते है हम सभी मुस्लिम समाज के लोग आभार व्यक्त करते है संजय बैंस ने कहा की ईद मिलाद उन नबी के मुबारक अवसर पर आप सभी को बधाई देता हूं यहां पर्व आपसी भाई चारा और प्रेम के साथ मना रहे है ये हिंदू मुस्लिम एकता का परिचायक है शरबत वितरण के कार्यक्रम में दीपक यादव उपसरपंच, नितिन जैन पुस्पजीत बैंस ,तिलोक कोठारी, गज्जू गोपाल साहू उपस्थित रहे।
More Stories
दरभंगा की सभा में पीएम मोदी को दी गई गाली पर बवाल, छत्तीसगढ़ महिला आयोग की सदस्य दीपिका शोरी का फूटा गुस्सा – बोलीं: “राजनीतिक गिरावट की पराकाष्ठा”
CG BREAKING: बालोद में दर्दनाक सड़क हादसा: पिता-पुत्री की मौत
अमलीपदर तहसील क्षेत्र में संचालित अवैध क्लिनिको पर दबिश