नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल_ वीणा यादव (थाना प्रभारी राजहरा )

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा। प्राथिया द्वारा थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि इनकी लड़की उम्र 8 वर्ष द्वारा प्रार्थीया को बतायी कि उनके पड़ोस का रहने वाला लड़का लोमन भंडारी द्वारा दिनांक 04.10.2022 के दोपहर करीबन 3.30 बजे घर के बाहर खेलते समय मौका देखकर गलत नीयत छेड़खानी किया है तथा पूर्व में भी आरोपी द्वारा पीड़िता के साथ कई बार गलत नियत से छूआ था कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर एवं श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक श्री बोनिफास एक्का जिला बालोद के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजहरा वीणा यादव एवं उनके टीम द्वारा घटना दिनांक समय से फरार आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था कि दौरान पतासाजी के मुखबीर से सूचना मिलने पर पतासाजी कर बालोद में मिलने पर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया जो आरोपी लोमन भंडारी द्वारा अपराध करना स्वीकार करने पर दिनांक 08.10.2022 को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया । उक्त कार्यवाही में वीना यादव, सउनि नंदकिशोर , हुसैन सिंह ठाकुर, विजय जगत, अश्विनी दिलीवार, प्रेमशंकर भूरी, गिरधर साहू,  भूपेंद्र हरदेल, देवकुमारी ठाकुर ,  टेकराम निषाद. भुवन लाल ध्रुव, गजेन्द्र कुमार ठाकुर, पीपेश्वर बंजारे ने सराहनीय भूमिका निभाई।

नाम आरोपी :

01. लोमन भंडारी

Nbcindia24

You may have missed