इस वर्ष भी राजहरा में धूमधाम से मनाया जाएगा दशहरा समारोह ।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । हर वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी फुटबॉल ग्राउंड राजहरा में दशहरा समारोह का भव्य आयोजन सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति द्वारा द्वारा किया जाएगा । लगभग 45 फीट ऊंचे रावण पुतले की साज सज्जा की तैयारी जोरों पर चल रही है। इसके साथ ही इस बार आतिशबाजी में भी परिवर्तन किया गया है ।यह राजहरा का एक केंद्रीय समारोह है जिसमें राजहरा नगर के अलावा आसपास ग्रामीण क्षेत्र की जनता बड़े पैमाने पर हिस्सेदारी करती है। भीड़ भाड़ को नियंत्रित एवं व्यवस्थित करने हेतु चाक चौबंद बंदोबस्त के लिए शासन प्रशासन को भी सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति की ओर से पत्र लिखा गया है । ग्राउंड में तैयारी के लिए जो साधन प्रतिवर्ष बीएसपी द्वारा मुहैया कराए जाते हैं उनके लिए भी मुख्य महाप्रबंधक को पत्र लिखकर व्यवस्था प्रदान किए जाने की मांग की गई है। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष द्वारा फुटबॉल ग्राउंड की साफ सफाई सहित अन्य सहयोग दिया जा रहा है। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजहरा फुटबॉल ग्राउंड में 5 अक्टूबर को शाम 5:00 बजे से दशहरा समारोह आयोजित होगा। जिसमें दल्ली राजहरा समेत आसपास की सभी जनता को समारोह में पधारने एवं समारोह का आनंद लेने की अपील सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति की ओर से की जा रही है ।उक्त जानकारी राजहरा दशहरा उत्सव समिति के सचिव ज्ञानेंद्र सिंह ने दी हैं ।

Nbcindia24

You may have missed