Breaking
Thu. Nov 20th, 2025

Nbcindia24वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । नगर के शहीद अस्पताल परिसर से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपी को राजहरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सीएसपी मनोज तिर्की ने बताया कि प्रार्थी प्रभाकर नायक पिता खेमूराम नायक उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम गब्दी थाना अर्जुन्दा जिला बालोद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27.09.2022 को अपनी पत्नी की ईलाज के लिये शहीद अस्पताल आये थे जो दिनांक 01.10.2022 को सुबह करीबन 07.00 बजे अपनी मोटर सायकल से पत्नी के लिये चाय लेकर आये जो अपनी मोटर सायकल को शहीद अस्पताल के सामने खड़ी किया था कुछ देर बाद वापस शहीद अस्पताल से बाहर निकलकर देखा तो उसका मोटर सायकल स्प्लेण्डर प्लस कमांक सीजी-07 एलएन-1838 उस जगह पर नहीं था कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर दिनांक 02.10.2022 को अपराध धारा 379 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। श्पलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजहरा वीणा यादव एवं टीम द्वारा आरोपी पता तलाश दौरान आरोपी टिकेश्वर निषादराज पिता लखन लाल निषादराज उम्र 22 वर्ष साकिन वार्ड क० 17 कोण्डेपावर हाउस दल्लीराजहरा को प्रकरण में चोरी गये मोटर सायकल के साथ पकड़ा गया
तथा आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो दिनांक घटना समय को चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपी के पास से मोटर सायकल को बरामद कर आरोपी को दिनांक 02.10.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी कार्यवाही में थाना
राजहरा से निरीक्षक वीणा यादव, सउनि विजय जगत, प्रधान आरक्षक ईश्वर चन्द्राकर, आरक्षक संजय चेलक, भुनेश्वर यादव, धर्मेन्द्र सेन, गिरधर साहू की सराहनीय भूमिका रही।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed