Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं जुआ सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना राजहरा में मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपियों द्वारा रूपये पैसों के हार जीत का दांव लगाकर सट्टा लिखने की सूचना मुखबीर से प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया।
पकड़े गए आरोपीयो के पास से आशा मधुकर पिता मधु मधुकर उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क0 3 टेबलर सेट राजहरा थाना राजहरा के कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी डाट पेनएवं नगदी रकम 735 रूपये. रमेश मंडावी पिता तीरथ राम मंडावी उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड क0 27 मनोहर दुकान के पीछे राजहरा के कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी डाट पेन एवं नगदी रकम 610 रूपये,शशांक कुमार मायती पिता तारपद मायती उम्र 43 वर्ष निवासी वार्ड क० 3 टेबलर सेट कला मंच के पास राजहरा के कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी डाट पेन एवं नगदी रकम 800 रूपये, एवं. भुपेन्द्र सिंह बाम्बेश्वर पिता मनोहर सिंह बाम्बेश्वर उम्र 41 वर्ष निवासी सुभाष चौक राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद के कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी, डाट पेन एवं नगदी रकम 620 रूपये जुमला नगदी रकम 2765 रूपये को जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना राजहरा में अपराध धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाहियां की गईं है।
उक्त अभियान कार्यवाही में थाना राजहरा से निरीक्षक वीणा यादव, सउनि नंदकिशोर सिन्हा, सूरज साहू, विजय जगत, प्रधान आरक्षक ईश्वर चंद्राकर, आरक्षक भुनेश्वर यादव, संजय चेलक, धर्मेंद्रसेन , सुरेंद्र देशमुख , देवकुमारी ठाकुर तथा थाना राजहरा स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही।
More Stories
धमतरी बिग ब्रेकिंग @ नगरी से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें दामाद ने सास की धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया
राजधानी रायपुर में बड़े आंदोलन में शामिल होने जा रही मितानिनों को गरियाबंद के अलग अलग जगहों में पुलिस ने रोका
CG: फिर सड़क हादसे में गौवंश की हुई मौत, जिम्मेदार कौन…