Breaking
Sat. Nov 22nd, 2025

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा ।  प्रतिभा के धनी शिक्षिका सुनीता लहरें को शिक्षण कार्य के लिए जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय सम्मान मिल चुका है। बालोद जिला में 14 अगस्त को हमर तिरंगा अभियान के अंतर्गत शिक्षक सृजन गौरव अलंकार से सम्मानित किया गया है । 11 सितंबर 2022 को सिविल लाइन गोड़वाना भवन दुर्ग में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह नावेल टीचर क्रिएटिव फाउंडेशन के तत्वधान में रखा गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि अरुण वोरा दुर्ग विधायक ,विशिष्ट अतिथि सुश्री शिशिर करन भट्टाचार्य पूर्व डाइट प्राचार्य दुर्ग ,श्रीमती हँसा शुक्ला प्राचार्य शंकराचार्य महाविद्यालय हुडको , व श्री अरुण साहू अध्यक्ष एनसीटीएफ थे । सम्मान हेतु कई कैटेगरी थे जिसमें श्रीमती सुनीता लहरें सहायक शिक्षिका शासकीय प्राथमिक शाला जमुरवां को बेस्ट क्राफ्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इन्होंने अपने क्राफ्ट में कबाड़ से जुगाड़ में प्लास्टिक की बोतलों से सुंदर क्राफ्ट बनाएं इस क्राफ्ट से संदेश मिलता है कि पर्यावरण को प्लास्टिक कचरा से बचाने के लिए अनुपयोगी बोतलों की रीसाइक्लिंग के लिए भेजें या क्राफ्ट बनाकर उपयोग करें ।इससे पर्यावरण प्रदूषण में कमी आयेगी। समता साहित्य अकादमी की ओर से श्रीमती सुनीता लहरें को बेस्ट टीचर ऑफ द ईयर 2022 का अवार्ड भी मिला। यह अवार्ड विभिन्न नवाचार करते हुए गतिविधि आधारित अध्यापन करा कर बच्चों की पढ़ाई को निरंतर जारी रखने एवं उत्कृष्ट कर्तव्य निर्वहन के लिए दिया गया। सुनीता लहरें को मिले इस अवार्ड के लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री के के मिश्रा सहा विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीवाय देवांगन व बीआरसी श्री सच्चिदानंद शर्मा साला परिवार केप्रभारी प्रधान पाठक श्रीमती सीमा दामले शिक्षिका खेमिन तैमूलकर समस्त ग्रामवासी जमरवा एवं इष्ट मित्रों ने बधाइयां दी। पूर्व में सुनीता लहरें को सीजी पोर्टल में खिलौना निर्माण के लिए हमारे नायक में स्थान मिला था उनके निर्माण छत्तीसगढ़ के मेले में आने वाले यह रहटोली के मॉडल को सराहा गया था अंतरराष्ट्रीय संस्था प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय संस्था के द्वारा जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान में शिक्षक दिवस के अंतर्गत शिक्षक की कार्य में बेहतर योगदान के लिए सम्मानित किया गया है । इनके पति श्री चिरंजीव लहरे भिलाई स्टील प्लांट के राजहरा माइंस में मास्टर टेक्नीशियन विद्युत विभाग में कार्यरत हैं।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed