Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा । जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथलेश निरोटी ने वनांचल क्षेत्र ग्राम ग्राम तुरमुडा़ पंचायत के आश्रित ग्राम मुडोरी में 1.50 लाख की लागत से बोर खनन मोटर पंप स्थापना का भुमिपुजन किया ।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि मिथलेश निरोटी जिला पंचायत उपाध्यक्ष जिला बालोद , राजाराम तारम जनपद सदस्य, खुमान सिंह कुरेटी , दिनेश गुप्ता , श्रीमती अनुसुइया भुआर्य सरपंच , लेखराम कुरेटी उप सरपंच , रामेश्वर साहु , गोविंद चंन्द्र्राकर , कल्याण गिरी, राजेंद्र तिवारी , सतिश यादव , हरख कोर्राम , बली राम बोगा , किसन , झाड़ू राम, देव राणा और समस्त ग्राम वासियों के उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, साथ ही अगला कार्यक्रम करतु टोला में रामधुनी के समापन समारोह के कार्यक्रम में भी उपस्थित हो कर वहां कलामंच का भुमिपुजन 2.50 लाख नाली निर्माण 8.0 लाख बोर खनन मोटर पंप 1.50 लाख रुपए का किया गया। कार्यक्रम में कुशल मंडावी , राधे ठाकुर , शंकर बनसोडे ,थान सिह रावटे, श्रीमती पुष्पा खिलावन मंडावी , जनपद सदस्य डौंडीलोहारा, राजाराम तारम जनपद सदस्य डौंडीलोहारा उपस्थित थे ।अंत में ग्राम पंचायत कर्रेगांव में रामधुनी के समापन किया गया। कार्यक्रम देव भण्डारी, रुद्रनारायण पाटिल ,चंदन भारद्वाज और समस्त ग्राम वासियों के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।
More Stories
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें किया नमन,वीर सावरकर का जीवन राष्ट्रभक्ति, आत्मबलिदान और वैचारिक दृढ़ता का प्रतीक
पुलिस को मिली बड़ी सफलता 39 लाख के इनामी नक्सली सहित 18 नक्सलियों ने किया समर्पण
दिव्यांग पंडवानी कलाकार को मिला वाद्ययंत्र और बैशाखी, चेहरे में आई खुशी की लहर