Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज / दल्लीराजहरा । राष्ट्रीय डेडलिप्टिंग प्रतियोगिता चेन्नई(तमिलनाडू) में 14से 18 सितम्बर तक आयोजित की गई थी। जिसमे शहीद वीर नारायण सिंह व्यामशाला के खिलाडियो ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया । सीनियर 47kgवर्ग में अंजना सिंह 142.5kg उठा कर गोल्ड हासिल की और स्ट्रांग गल ऑफ इंडिया का खिताब अपने नाम किया । वही जूनियर वर्ग47kg में प्रिया ने117.5kg उठा कर गोल्ड लिया और अपने नाम स्ट्रांग गर्ल का खिताब लिया । 52kg में ललिता नायक ने 105kg उठा कर गोल्ड मेडल, 57kg में सृष्टि विभार ने 112kg उठा कर गोल्ड लिया। 63kg वर्ग में तमेस्वरी 100kg उठा कर गोल्ड मेडल व् दीपिका 84+ सीनियर वर्ग 110kg उठा कर गोल्ड हासिल किया। छत्तीसगढ़ गर्ल टीम को all ओवर में 2nd चैंपियनशिप भी हासिल हुआ है। टीम में छत्तीसगढ़ सेकेट्री तेजा सिंग साहू, कोच हरिनाथ ,पूजा नायक एवं देवेंद्र यादव थे । तमिलनाडु से जीत कर आने के बाद मुलाकात के दौरान दुर्ग में कांग्रेस के युवा नेता क्षितिज चंद्राकर ने सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बधाई देने वालो में इंडिया पावर लिफ्टिंग के अध्यक्ष व् अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सत्यप्रकाश मशीह ,नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर , ब्लाक कांग्रेस कमेटी दल्लीराजहरा के अध्यक्ष अशोक बाम्बेशवर, जोश कोशी , संतोष कोशी ,मयंक दुबे , सुशील , तारिक खान , मार्तंड सिंह, दिलबाग, वीरेन्द्र भारद्वाज, कृष्णमूर्ति, अतुल कोचर, पार्षद टी ज्योति, रीतू , प्रकाश बक्सी, सोनू खान ,प्रवीण अहिरवार,मंजू उर्वशा, सूर्या, सहित खेल प्रेमियो ने हर्ष व्यक्त करते हुए सुभकामनाये दी है ।
चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय डेडलिफ्टिंग प्रतियोगिता में शहीद वीर नारायण सिंह व्यायाम के खिलाड़ियों ने मैडल जीता ।

Nbcindia24
More Stories
गरियाबंद ब्रेकिंग @ गरियाबंद में 20 साल से संगठन में सक्रिय महिला नक्सली जानसी ने किया आत्मसर्पण ,नगरी एरिया कमेटी की थी सचिव
नवा खाई ठाकुर जोहारनी पर्व हमारी संस्कृति,परंपरा और आस्था का पर्व है-अम्बिका मरकाम
गरियाबंद ब्रेकिंग @ नक्सल ऑपरेशन के जवानों के बीच पहुँचे डीजीपी अरुण देव गौतम.सबसे बड़े सफल नक्सल ऑपरेशन पर जवानों को दी बधाई