Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा-। समाज के कुछ लोगों द्वारा अखबारो में जामा मस्जिद दल्ली राजहरा के संबंध में जो समाचार प्रकाशित कराया जा रहा है वह समाचार भ्रामक व असत्य है वर्तमान समय में जामा मस्जिद दल्ली राजहरा में कोई सदर /मुत्वल्ली / अध्यक्ष नहीं है । मस्जिद तामीर निर्माण करने वाले सदस्यों के द्वारा यह असत्य जानकारी मीडिया को दी जा रही है । जिन सदस्य को सदर मुत्वल्ली अध्यक्ष बताया गया है वह मस्जिद तामीर निर्माण समिति के सदस्य है और वर्तमान समय में जामा मस्जिद दल्ली राजहंरा में सदर पद अध्यक्ष मुत्वल्ली का चुनाव वक्फ बोर्ड के द्वारा कराया जाना है जिसकी तिथि अभी निर्धारित नहीं हुई है यह जानकारी शेख निजामुद्दीन फौजी, शेख जाफिर, जुबेर अहमद, नबी खान,शब्बीर कुरैशी,शमीम अहमद सिद्धकी,अयान अहमद, जीशान अहमद,मीर रफीक अली,शकील खान( गुड्डन), मंसूर अहमद अंसारी,नासिर खान,साजिद खान, फिरोज खान,अफरोज खान, इमरान खान, तैयब अली अंसारी, अब्दुल मतीन कुरेशी ने दी है ।
जामा मस्जिद दल्ली राजहंरा में सदर पद अध्यक्ष मुत्वल्ली का चुनाव वक्फ बोर्ड के द्वारा कराया जाना है जिसकी तिथि अभी निर्धारित नहीं हुई है ।

Nbcindia24
More Stories
गरियाबंद ब्रेकिंग @ गरियाबंद में 20 साल से संगठन में सक्रिय महिला नक्सली जानसी ने किया आत्मसर्पण ,नगरी एरिया कमेटी की थी सचिव
नवा खाई ठाकुर जोहारनी पर्व हमारी संस्कृति,परंपरा और आस्था का पर्व है-अम्बिका मरकाम
गरियाबंद ब्रेकिंग @ नक्सल ऑपरेशन के जवानों के बीच पहुँचे डीजीपी अरुण देव गौतम.सबसे बड़े सफल नक्सल ऑपरेशन पर जवानों को दी बधाई