Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । बालोद में पत्रकार भवन की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष विवेक वैष्णव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपा । इस मांग पर मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति जताई है । ज्ञापन में जिलाध्यक्ष विवेक वैष्णव ने कहा है कि बालोद जिला बनने के पश्चात से विभिन्न सामाजिक एवं सामुदायिक भवनों का निर्माण हुआ है किंतु पत्रकारों के लिए अभी तक भवन की व्यवस्था नहीं हैं। हमें बैठक व कार्यक्रमों के लिए किराये पर भवन लेना पड़ता है। जिला में प्रेस कान्फ्रेंस के लिए भी किसी होटल या अनयत्र व्यवस्था पत्रकारों के लिए करना पड़ता है। पत्रकारों के बैठक व विभिन्न गतिविधियों के संचालन के लिए एक निश्चित स्थान होना
आवश्यक हो गया है । बालोद में जिला स्तरीय पत्रकार भवन की स्वीकृत करने कष्ट करे । ज्ञापन सौपने के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र भारद्वाज , मंजू शर्मा , शेखर गुप्ता, कमल शर्मा , अजयन पिल्लै , राजा डहरवाल सहित अनेक पत्रकार मौजूद थे ।
Nbcindia24

