Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । मुख्यमंत्री के आगमन 19.9.2022 को चिख़लाकसा में अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे के निवास स्थल से जहां पर ठगेस सरकार के खिलाफ अपनी निज निवास स्थान पर विरोध प्रदर्शन हेतु रणनीति तैयार कर रहे थे । उसी दौरान ही पुलिस पेट्रोलिंग की टीम विक्रम धुर्वे के निवास से विक्रम ध्रुवे, मनन गुप्ता भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ सहसंयोजक दल्ली राजहरा , संजीव मानकर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा डौंडी , ज्ञानेश्वर प्रसाद साहू पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष साल्हे, अभिषेक भारद्वाज को श्री धुर्वे के निवास स्थल से उठाकर राजहरा थाने ले आई । उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया । विक्रम धुर्वे ने कहा— भूपेश बघेल केवल कांग्रेसियो के मुख्यमंत्री नही है वो पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता के मुख्यमंत्री है और अगर यहाँ की जनता उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराना चाहती है तो इसका अधिकार उन्हें भी मिलना चाहिये। कुछ दिन पहले मैने अपने क्षेत्र के जनता की समस्या को अवगत कराया और मुख्यमंत्री जी को उनके कार्यो को याद दिलाया तो उन्होंने आज पुलिस थाने में मुझे और मेरे साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मेरी आवाज तो आप दबा लोगे,मगर हमारे क्षेत्र की जनता की आवाज कैसे दबाओगे।
अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

Nbcindia24
More Stories
गरियाबंद ब्रेकिंग @ गरियाबंद में 20 साल से संगठन में सक्रिय महिला नक्सली जानसी ने किया आत्मसर्पण ,नगरी एरिया कमेटी की थी सचिव
नवा खाई ठाकुर जोहारनी पर्व हमारी संस्कृति,परंपरा और आस्था का पर्व है-अम्बिका मरकाम
गरियाबंद ब्रेकिंग @ नक्सल ऑपरेशन के जवानों के बीच पहुँचे डीजीपी अरुण देव गौतम.सबसे बड़े सफल नक्सल ऑपरेशन पर जवानों को दी बधाई