Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । लोहनगरी में पत्रकार भवन निर्माण की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ इकाई दल्ली राजहरा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपा ।
जिस पर मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही दल्ली में पत्रकार भवन बनाने की बात कही। पत्र में श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष विवेक वैष्णव एवं ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि
बालोद जिला बनने के पश्चात दल्लीराजहरा में विभिन्न सामाजिक एवं सामुदायिक भवनों का निर्माण हुआ है किंतु पत्रकारों लिए अभी तक भवन की व्यवस्था नहीं हैं। हमें बैठक व कार्यक्रमों के लिए किराये पर भवन लेना पड़ता है। जिला में प्रेस
कान्फ्रेंस के लिए भी किसी होटल या अनयत्र व्यवस्था पत्रकारों के लिए करना पड़ता है। पत्रकारों के बैठक व विभिन्न गतिविधियों के संचालन के लिए एक निश्चित स्थान होना आवश्यक हो गया है।
अतः दल्लीराजहरा में पत्रकार भवन की स्वीकृत प्रदान की जाये । ज्ञापन सौंपने के दौरान वीरेन्द्र भारद्वाज (ब्लॉक अध्यक्ष दल्लीराजहरा) , मंजू शर्मा ,अजयन पिल्लै ,संतोष कोशी ,शेखर गुप्ता ,कमल शर्मा ,झुनमुन गुप्ता, राजा डहरवाल नजीम खान सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।
More Stories
गरियाबंद ब्रेकिंग @ गरियाबंद में 20 साल से संगठन में सक्रिय महिला नक्सली जानसी ने किया आत्मसर्पण ,नगरी एरिया कमेटी की थी सचिव
नवा खाई ठाकुर जोहारनी पर्व हमारी संस्कृति,परंपरा और आस्था का पर्व है-अम्बिका मरकाम
गरियाबंद ब्रेकिंग @ नक्सल ऑपरेशन के जवानों के बीच पहुँचे डीजीपी अरुण देव गौतम.सबसे बड़े सफल नक्सल ऑपरेशन पर जवानों को दी बधाई