जिजीविषा विशेष भर्ती अभियान के तहत आज दिनांक 16.09.2022 फुटबॉल मैदान राजहरा में भर्ती कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज / दल्लीराजहरा । मुख्यमंत्री छ.ग. शासन के मंशानुसार, कलेक्टर गौरव कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद जितेन्द्र यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीष राठौर के मार्गदर्षन में जिजीविषा कार्यक्रम के तहत बालोद जिले के बेरोजगार शिक्षित नवयुवकों को रोजगार हेतु एस.आई. एस. सुरक्षा एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा सुरक्षा जवान 250 पद एवं सुपरवाईजर 50 पद का भर्ती लिया जाना है। आज दिनांक 16.09.2022 को फुटबाल मैदान में विशेष भर्ती कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईजर पद के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 212 नवयुवक सम्मिलित हुए जिसे योग्यता अनुरूप आज 83 अभियथियो को प्रशिक्षण हेतु चयन किया गया है जिसकी रिपोर्टिंग 10.10.22 को सुबह 10.00 बजे तक उपस्थित होने के लिए प्रशिक्षण नियुक्ति पत्र दिया गया और उसके उज्वल भविष्य की कामता की गई। इसी क्रम में दिनांक 17.09.2022 के सुबह 09.00 बजे से 04.00 बजे तक थाना डौण्डीलोहारा के पास मैदान बटेरा मैदान में थाना डौण्डीलोहारा, मंगचुवा, देवरी, सुरेगांव क्षेत्र के शिक्षित युवाओं का सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईजर पद पर विशेष भर्ती अभियान आयोजित किया जाना है। सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा जिला बालोद के शिक्षित बेराजगार नवयुवको को रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदाय किया जा रहा है। अतएव योग्यता रखने वाले उम्मीदवार अपने आवशयक दस्तावेज के साथ निर्धारित दिनांक व समय में बड़ी संख्या में उपस्थित होवें। इस कार्यक्रम में जिला एवम पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

Nbcindia24

You may have missed