लौह नगरी आगमन पर मुख्यमंत्री पूरा करे अपना वादा गंगाजल की कसम और वो नेक इरादा – संजीव सिंह।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । भारतीय जनता युवा मोर्चा दल्ली राजहरा नगर अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा हम लौह नगरी दल्ली राजहरा में मुख्यमंत्री के आगमन का स्वागत करते है और उन्हें याद दिलाते है कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी करने का वादा किया था। शराबबंदी का यही वादे को याद दिलाते हुए गंगाजल की कसम की लाज रखने की मांग भाजयूमो मुख्यमंत्री से करता है। सरकार के 4 साल पूरे होने पर अब शराबबंदी की पूर्ण घोषणा कर देनी चाहिए। आप ने जन घोषणा पत्र में घर-घर रोजगार, हर घर रोजगार की बात कही थी।छत्तीसगढ़ के युवाओं को राजीव मित्र योजना के अंतर्गत 10 लाख बेरोजगार युवाओं को न्यूनतम प्रति माह 2500 रुपए देने का वादा किया था, आज छत्तीसगढ़ का युवा बेरोजगार है साथ ही ठगा हुआ भी महसूस कर रहा है। युवा मोर्चा मांग करती है की बेरोजगारों को रोजगार एवं 2500 रुपए मासिक भत्ते की अपने घोषणा को पूर्ण करे। 4 वर्ष के कार्यकाल में प्रथम बार मुख्यमंत्री का लौह नगरी दल्ली राजहरा में आगमन हो रहा है। छग राज्य को राजस्व प्रदान करने में अग्रसर बालोद जिले के सबसे बड़े नगर में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आने में बहुत देर लगा दी। आज दल्ली राजहरा अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है स्वास्थ्य शिक्षा एवं व्यापार सब में पिछड़ रहा है दो बार से कांग्रेस की विधायक एवं वर्तमान कैबिनेट मंत्री ने भी अपने चुनावी वादे के अनुरूप कोई भी कार्य नहीं किया आज भी दल्ली राजहरा समय-समय पर अपने उन्ही पुराने मांगों को लेकर सड़क की लड़ाई लड़ रहा है भारतीय जनता युवा मोर्चा मांग करता है की मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल नगर के सभी समस्याओं का निवारण करें।

Nbcindia24

You may have missed